Thailand Masters 2024: त्रीशा-गायत्री, मंजूनाथ और अस्मिता क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, श्रीकांत हारे | Sanmarg

Thailand Masters 2024: त्रीशा-गायत्री, मंजूनाथ और अस्मिता क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, श्रीकांत हारे

बैंकॉक : त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की छठी वरीय भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत अपने से कम रैंकिंग वाले हमवतन मिथुन मंजूनाथ के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए। महिला एकल में अस्मिता चालिहा भी अंतिम 8 में जगह बनाने में सफल रहीं।

अब त्रीशा और गायत्री की इंडोनेशिया से मुकाबला : त्रीशा और गायत्री ने प्री क्वार्टर फाइनल में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की हमवतन भारतीय जोड़ी को सीधे गेम में 21-15, 24-22 से हराया। त्रीशा और गायत्री अगले दौर में फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और अमालिया कहाया प्रातिवी की इंडोनेशिया की चौथी वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन और दुनिया के 63वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ ने श्रीकांत को 54 मिनट में 21-9, 13-21, 21-17 से हराया।

मंजूनाथ अंतिम 8 के मुकाबले में नीदरलैंड के मार्क कालजोव से भिड़ेंगे। पुरुष एकल में एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम को हार का सामना करना पड़ा।

क्वालीफायर मुथुस्वामी को चीनी ताइपे के चुन यी लिन के खिलाफ 9-21, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अस्मिता भी चीनी ताइपे की यू पो पाइ को 21-12, 15-21, 21-17 से हराकर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।

मालविका बंसोड़ को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी बुसानन ओंगबैमरुंगफान के खिलाफ 22-24, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Visited 82 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर