दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान | Sanmarg

 दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को लेकर टीम इंडिया की ऐलान कर दिया गया है। 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के अलावा वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे-टी20 मैचों के लिए आराम दिया गया है। जबकि टीम की कमान इस खिलाड़ी को सौंपी गई है।

तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान

गुरुवार(30 नवंबर) को बीसीसीआई की मीटिंग के बाद टीम की घोषणा हुई।  रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट सीरीज में ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। रोहित के टी20 और वनडे सीरीज खेलने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं और अब सेलेक्शन कमेटी ने स्थिति साफ कर दी है। सूर्यकुमार यादव टी20 में कप्तानी जारी रखेंगे, वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम

टी20: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वनडे: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी (फिटनेस साबित होने पर)।

 

टी20 सीरीज का शेड्यूल

10 दिसंबर- पहला टी20

12 दिसंबर- दूसरा टी20

14 दिसंबर- तीसरा टी20

ODI सीरीज का शेड्यलू

17 दिसंबर- पहला वनडे

19 दिसंबर- दूसरा वनडे

21 दिसंबर- तीसरा वनडे

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

26-30 दिसंबर- पहला टेस्ट

3-7 जनवरी- दूसरा टेस्ट

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर