KKR को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को टीम में मिली नई जिम्मेदारी | Sanmarg

KKR को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को टीम में मिली नई जिम्मेदारी

Fallback Image

कोलकाता: इस साल IPL 2024 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होना है। इससे पहले टीमें अपने अपने सपोर्ट स्टाफ पर ध्यान दे रही हैं। मार्च के अंत में IPL की शुरुआत हो सकती है। इस बीच एलएसजी और केकेआर को लेकर दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के अब तक मेंटर रहे गौतम गंभीर अब एक बार फिर से केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इससे पहले भी गौतम गंभीर केकेआर के साथ रहे हैं। उन्हीं की कप्तानी में टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था।

केकेआर के मेंटर बने गौतम गंभीर 

लखनऊ सुपरजायंट्स ने हाल ही में जस्टिन लेंगर को अपना हेड कोच बनाया था, उसके बाद गौतम कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर बनाए गए हैं। अब जब मिनी ऑक्शन होगा तो गौतम गंभीर अपनी मजबूत टीम बनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। एलएसजी के साथ गौतम गंभीर के कार्यकाल की बात करें तो साल 2022 में पहली बार टीम ने आईपीएल में हिस्सा लिया और इसके बाद 2023 तक लगातार दो बार टीम टॉप 4 में रहने में कामयाब रही। हां, ये बात और है कि टीम ना तो फाइनल में जा पाई और न ही कप जीत पाई।

 

गौतम गंभीर के कप्तानी में दो बार चैंपियन बना केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और उसके बाद 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया था। ऐसे में एक तरह से कहें तो गंभीर की घर वापसी हुई है। 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन से पहले टीमों में कुछ और फेरबदल नजर आ सकते हैं। वहीं इससे पहले ही टीम को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी सौंपनी होगी। ताकि जो ​खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं, उन्हें फिर से ऑक्शन के लाया जा सके। आने वाले दिनों में कुछ और बड़ी खबरें टीमों को लेकर सामने आती हुई नजर आएंगी।

 

Visited 90 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर