Emmy Awards 2023: वीर दास को मिला बेस्ट कॉमिडियन अवार्ड, एकता कपूर हुईं इमोशनल, पढ़ें पूरी लिस्ट | Sanmarg

Emmy Awards 2023: वीर दास को मिला बेस्ट कॉमिडियन अवार्ड, एकता कपूर हुईं इमोशनल, पढ़ें पूरी लिस्ट

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ। इसमें कॉमेडियन वीर दास और टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर को सम्मनित किया गया। इस अवॉर्ड्स समारोह में हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक के सारे स्टार्स इस इवेंट में पहुंचे। वहीं एक्टर वीर दास ने एमी अवॉर्ड्स 2023 में कमाल कर दिया। वीर दास को फिल्म ‘वीर दास-लैंडिंग’ के लिए बेस्ट यूनीक कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला है। न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए इस इवेंट में आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों को चुना गया गया है।

 

कई भारतीय स्टार को मिला एमी अवॉर्ड्स

इस बार इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। शेफाली को ‘दिल्ली क्राइम 2’ के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वो ये अवॉर्ड जीतने से चुक गईं। कार्ला सूजा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। साथ ही इन नॉमिनेशन्स के बीच फेमस प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर एकता कपूर को एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। अब तक वीर दास, कार्ला सूजा, जिम सर्भ और एकता कपूर को अवॉर्ड मिल चुका है।

 

वीर दास और एकता कपूर को मिला अवॉर्ड

वीर दास को ‘वीर दास-लैंडिंग’ के लिए बेस्ट यूनीक कॉमेडी कैटेगरी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला है। एकता कपूर ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीत इतिहास रच दिया है। वहीं बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड एक्ट्रेस कार्ला सूजा ने मैक्सिकन सीरीज ‘ला कैडा’ के लिए जीत लिया है।

 

एमी पुरस्कार 2023 विजेताओं की पूरी सूची:

बेस्ट एक्ट्रेस: ला कैडा (डाइव) में कार्ला सूजा

बेस्ट एक्टर: द रिस्पॉन्डर में मार्टिन फ्रीमैन

बेस्ट कॉमेडी: वीर दास के लिए वीर दास: लैंडिंग और डेरी गर्ल्स सीजन 3

बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज: ला कैडा [डाइव]

बेस्ट स्क्रिप्टेड मनोरंजन: ए पोंटे – द ब्रिज ब्रासील

बेस्ट छोटी सीरीज: डेस जेन्स बिएन ऑर्डिनेयर्स [ए वेरी ऑर्डिनरी वर्ल्ड]

बच्चों के लिए बेस्ट फिल्म: बिल्ट टू सर्वाइवल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: मारियुपोल: द पीपल्स स्टोरीबेस्ट खेल डॉक्यूमेंट्री: हार्ले और कात्या

बेस्ट अर्ट प्रोग्रामिंग: बफी सैंटे-मैरी: कैरी इट ऑन

बेस्ट टेलीनोवेला: यार्गी [पारिवारिक रहस्य]

बच्चों के लिए बेस्ट एनिमेशन: द स्मेड्स और द स्मूज

अवार्ड पाने वालीं एकता पहली भारतीय डायरेक्टर

ये अवॉर्ड पाने वाली एकता पहली भारतीय निर्माता हैं। एकता ने अपने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड की फोटो के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘इंडिया, मैं एमी घर लेकर आ रही हूं।’ एकता ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 जीत कर इतिहास रच दिया है।

 

 

Visited 106 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर