Asian Games 2023: कुश्ती में सोनम को मिला कांस्य पदक | Sanmarg

Asian Games 2023: कुश्ती में सोनम को मिला कांस्य पदक

होंगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में कुश्ती में भारतीय पहलवान सोनम मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुक्रवार(06 अक्टूबर) को हुए मुकाबले में सोनम ने चीन की जिया लोंग को कड़ी चुनौती दी। इस मैच में सोनम हार गईं। इसके साथ ही उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

भारतीय महिला पहलवान सोनम मलिक पर जिया लॉन्ग का काफी दबाव था लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 2 से अधिक अंक गंवाने से बचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। जल्द ही भारतीय की ओर से कुछ बेहतरीन जवाबी अटैक किया और 4-2 से आगे हो गईं। मैच में बचे आखिरी 30 सेकेंड में लॉन्ग ने स्कोर 4-4 कर दिया और क्राइटेरिया अपने पक्ष में कर लिया लेकिन सोनम ने तेजी से तुरंत हमला बोला और 13 सेकंड शेष रहते हुए 6-4 से बढ़त बना ली। अंत में सोनम द्वारा अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को बाउट में कुछ सेकंड शेष रहते हुए क्लच 2-पॉइंटर के साथ हराने का एक अच्छा प्रयास किया गया। इससे पहले दिन में, सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हारकर हार गईं। बता दें कि सोनम हरियाणा की खिलाड़ी हैं।

अब तक भारत को 92 मेडल

एशियन गेम्स की बात की जाए तो भारत अब तक 92 मेडल अपने नाम कर चुका है। इसमें में 21 गोल्ड मेडल हैं। इसके अलावा 33 सिल्वर और 38 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

 

Visited 168 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर