FIFA Women’s World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने कनाडा को 4-0 से रौंदकर किया बाहर | Sanmarg

FIFA Women’s World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने कनाडा को 4-0 से रौंदकर किया बाहर

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां कनाडा पर 4-0 से जीत दर्ज करके महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। विश्वकप का सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया पिछले मैच में नाइजीरिया से हारने के कारण दबाव में था तथा उसे अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार थी। दूसरी तरफ कनाडा हार से बचने पर नॉकआउट चरण में पहुंच जाता लेकिन आखिर में उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेली रासो ने पहले हाफ के 9वें और 39वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा मैरी फाउलर ने 58वें और स्टीफ कैटली ने 90+4वें मिनट में भी किए, जिससे ऑस्ट्रेलिया शान के साथ नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा।

स्पेन को 4-0 से हराकर जापान ग्रुप सी में शीर्ष पर : जापान पहले हाफ में दागे तीन गोल की बदौलत सोमवार को यहां स्पेन को 4-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा। जापान के लिए हिनाता मियाजावा (12वें और 40वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि रिको उकी (29वें मिनट) और मिना तनाका (82वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। पूरे मैच में गेंद स्पेन के कब्जे में अधिक रही।

जाम्बिया ने कोस्टारिका को हराकर पहली जीत दर्ज की : लुशोमो एमवीम्बा ने इस साल महिला विश्व कप फुटबॉल का सबसे तेज गोल दागा और बारबरा बांडा ने टूर्नामेंट का 1000वां गोल दागा जिसकी बदौलत टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही जाम्बिया ने सोमवार को कोस्टारिका को 3-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की। इस जीत से जाम्बिया की टीम सिर ऊंचा करके स्वदेश लौटेगी। दोनों टीमें नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। जाम्बिया के लिये पहला गोल दो मिनट 11वें सेकेंड में एमवीम्बा ने किया जो टूर्नामेंट का सबसे तेज गोल है। वहीं बांडा ने 31वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। तीसरा गोल 90+3वें मिनट में रिचेन ने किया। कोस्टारिका के लिये एकमात्र गोल 47वें मिनट में मेलिसा हेरेरा ने किया।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर