बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर, इनवेसिव वेंटिलेशन हटाया गया

मुख्यमंत्री पहुंचीं वुडलैंड्स, जाना हाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का इनवेसिव वेंटिलेशन हटा दिया गया है और उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वुडलैंड्स अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया किसोमवार की सुबह बुद्धदेव भट्टाचार्य का सीटी थोरैक्स कराया गया है और उन्हें आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। बुद्धदेव भट्टाचार्य को गत 29 तारीख को सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ने के बाद वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज कर रहे विशेषज्ञों के एक दल में शामिल एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, ‘बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। हमने आज सुबह उनके सीने का सीटी स्कैन किया। उपचार से उनकी हालत में सुधार आ रहा है और वह प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।’ डॉक्टर ने कहा, ‘उनका रक्तचाप और रक्त में ऑक्सीजन सांद्रता संतोषजनक स्तर पर है लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर नहीं है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़ों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। हम इसका भी मूल्यांकन करने की कोशिश कर रहे हैं।’
इधर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को देखने के लिये अस्पताल में गयीं। साेमवार की शाम विधानसभा से निकलकर वुडलैंड्स अस्पताल में पहुंचीं जहां सीएम ने डॉक्टरों से बात कर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का हाल जाना। अस्पताल से निकलकर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वह (बुद्धदेव भट्टाचार्य) होश में हैं, उन्होंने हाथ हिलाया। मुझे देखकर लगा कि वह स्वस्थ हो रहे हैं। वेंटिलेशन से उन्हें हटाया गया है, बाइपैप चल रहा है। हालांकि मैं डॉक्टर नहीं हूं, इससे अधिक कुछ नहीं कह सकती।’ वहीं सीएम के पास खड़े एक डॉक्टर ने बताया, ‘सुबह से ही इनवेसिव वेंटिलेशन हटाने की प्रक्रिया चल रही थी जो शाम को पूरी हुई। उनकी शारीरिक स्थिति पर मेडिकल बोर्ड कड़ी निगरानी रख रहा है। हर घण्टे उनके स्वास्थ्य संबंधी पैरामीटर की जांच की जा रही है। अभी तक की रिपोर्ट संतोषजनक है। हालांकि अगले 24 घण्टे काफी अहम हैं।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर