बामनगाछी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ड्राइवर पर हमले की हुई कोशिश
लगभग 2 घंटों के बाद सिग्नल समस्या को किया गया दूर
सन्मार्ग संवाददाता
बनगांव : शुक्रवार के तड़के बारासात 130 नंबर प्वाइंट पर सिग्नल में यांत्रिक गड़बड़ी को लेकर सियालदह-बनगांव कार्ड लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गयीं। ऑफिस समय पर ट्रेन सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कई स्टेशनों पर लोगों ने अवरोध कर प्रदर्शन किया। बताया गया है कि गड़बड़ी के कारण बनगांव से सियालदह के लिए निकली दूसरी ट्रेन बामनगाछी स्टेशन पर ही रुक गयी। आरोप है कि यहां यात्रियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां तक कि ट्रेन के ड्राइवर के साथ हाथापाई की भी कोशिश की गयी। हालांकि यात्रियों में से कुछ लोगों ने ऐसा करने वालों का प्रतिवाद किया जिससे वहां तनाव फैल गया। आखिरकार जीआरपी ने वहां पहुंचकर परिस्थितियों को नियंत्रित किया। लगभग 2 घंटों के बाद सिग्नल समस्या के दूर होने के बाद धीरे-धीरे सेवाओं को बहाल किया गया। पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस व्यवधान को लेकर 3 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयीं जबकि 14 लोकल ट्रेनें विलंब से चलीं। यहां बता दें कि बनगांव से हजारों की संख्या में लोग कोलकाता के विभिन्न इलाकों में काम करने के लिए आते हैं। उनके लिए लोकल ट्रेन ही सहारा है। इस दिन हुई परेशानी से कइयों को घर वापसी करनी पड़ी, जिससे यात्रियों में रोष देखा गया।
सियालदह-बनगांव शाखा में रेल सेवा प्रभावित होने से भड़के यात्री
Visited 106 times, 1 visit(s) today