कहा, मुकुल जैसे लोग अंदर कुछ और बाहर कुछ हैं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लाेकसभा चुनाव से पहले भाजपा विरोधी क्षेत्रीय शक्तियों को एकजुट करने की कवायद जारी है। इस बीच, सोमवार को नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बैठक की जिसे लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने निशाना साधा है। सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर शुभेंदु अधिकारी ने उक्त बैठक को करप्शन यूनाइटेड फ्रंट कहकर कटाक्ष किया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘तेजस्वी यादव को साथ लेकर नीतीश कुमार ने नवान्न के सरकारी कार्यालय में बैठकर केंद्र सरकार को बदलने के लिये चोरों के सिंडिकेट को एक होने का आह्वान किया। सभी दुर्नीतिग्रस्त एक हुए हैं, करप्शन यूनाइटेड फ्रंट तैयार हुआ है। इस समझौते की कोई दिशा नहीं है और ना ही इसका जन आंदोलन से काेई लेना-देना है।’ ,