फेसबुक पर हुआ प्रेम और बॉडर पार कर निकाह करने पाकिस्तान पहुंच गया यूपी का युवक, गिरफ्तार | Sanmarg

फेसबुक पर हुआ प्रेम और बॉडर पार कर निकाह करने पाकिस्तान पहुंच गया यूपी का युवक, गिरफ्तार

लाहौर : फेसबुक पर एक पाकिस्तानी युवती के प्रेम में पड़ा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला निवासी युवक बादल बाबू सारी सीमाएं लांघकर पाकिस्तान चला गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह फिलहाल जेल में है। अव्वल यह है उसकी 21 वर्षीय पाकिस्तानी महिला मित्र सना रानी ने भी पुलिस के समक्ष उससे दोस्ती होने की बात तो कबूली है लेकिन प्यार और निकाह करने को लेकर राजी होने की बात से इनकार कर दिया है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि उसने यह बातें पुलिस या किसी अन्य के दबाव में कही है। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।

क्या है मामला : जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बादल बाबू को पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) में अवैध रूप से इस देश में आने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस के अधिकारी नासिर शाह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को दिए गए अपने बयान में सना रानी ने कहा है कि बाबू और वह पिछले ढाई साल से फेसबुक पर दोस्त हैं। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बाबू अवैध रूप से सीमा पार कर मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव पहुंच गया, जहां उसे कानून प्रवर्तकों ने गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या बाबू की रानी से मुलाकात हुई थी, तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। इस बात की भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि जब रानी ने पुलिस को बयान दिया और बाबू से शादी करने से इनकार किया तब उसपर कोई दबाव था या नहीं। बाद में उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।

ऐसे ही कई मामले : यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया के जरिए हुई मुहब्बत के बाद अपने महबूब से मिलने के लिए सरहद पार की हो। इससे पहले, अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान आ गई थी। उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और एक पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी कर ली। पिछले साल, पाकिस्तान की सीमा हैदर नामक महिला की ‘पबजी’ गेम के ज़रिए एक भारतीय व्यक्ति से दोस्ती हुई। वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत गई और बाद में उससे शादी कर के भारत में बस गई। इसी तरह पिछले साल 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा जिवानी की एक ऑनलाइन गेम के ज़रिए 25 वर्षीय भारतीय नागरिक मुलायम सिंह यादव से दोस्ती हुई। बाद में इकरा और मुलायम ने नेपाल में शादी कर ली।

Visited 7 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर