बोर्ड का बड़ा फैसला, स्कूल की जिम्मेदारी किसकी? | Sanmarg

बोर्ड का बड़ा फैसला, स्कूल की जिम्मेदारी किसकी?

class-room

कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्कूल प्रबंधन समिति पर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड समाप्त हो चुके प्रबंधन संघों का कार्यकाल नहीं बढ़ाएगा। उनकी जगह प्रशासक नियुक्त किया जायेगा। इस संबंध में बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी की। जिन सरकारी स्कूलों में 2022 से पहले प्रबंधन समिति का चुनाव हो चुका है, उन सभी स्कूलों में समिति की अवधि बढ़ाई जा रही है। यह अधिसूचित किया गया है कि उन सभी प्रबंधन समितियों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा। उन सभी एसोसिएशनों को रद्द कर प्रशासकों की नियुक्ति की जायेगी। कुछ विद्यालयों में प्रबंधन समितियों से संबंधित मामले फिलहाल लंबित हैं। यदि मामला सुलझ गया तो उन सभी स्कूलों में प्रबंधन समिति का गठन किया जायेगा। बोर्ड की अधिसूचना में कहा गया है कि जिला स्कूल निरीक्षक या डीआई स्कूलों का दौरा करेंगे। वह 10 दिन के भीतर माध्यमिक शिक्षा मंडल को रिपोर्ट भेजेंगे। उस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि ये प्रशासक 2025 माध्यमिक परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे। प्रबंध समिति का चुनाव कराए बिना प्रशासक से काम चलाने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। कई लोग कह रहे हैं कि स्कूल प्रबंधन समिति के चुनाव को रोकने के लिए यह फैसला घुमा फिरा कर लिया जा रहा है।

Visited 19 times, 14 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर