Sambhal Violence : गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे सांसद जियाउर्रहमान | Sanmarg

Sambhal Violence : गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे सांसद जियाउर्रहमान

प्रयागराज : संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा को लेकर दर्ज प्राथमिकी के संबंध में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है। संभल में हाल ही में दर्ज प्राथमिकी में जियाउर्रहमान बर्क को सर्वेक्षण के खिलाफ हिंसा भड़काने का नामजद आरोपी बनाया गया है।

24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हुये थे। सपा सांसद ने साथ ही अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया है। इस प्राथमिकी में आरोप है कि बर्क ने सर्वेक्षण के दौरान लोगों को उकसाया, जिससे 24 नवंबर को संभल में हिंसा हुई। पुलिस का आरोप है कि सांसद के भड़काऊ भाषण की वजह से हिंसा भड़की। याचिकाकर्ता ने अपनी रिट याचिका में कहा है कि इस मामले में उसे झूठा फंसाया गया है। जियाउर्रहमान के वकील के मुताबिक, घटनास्थल पर उनका मुवक्किल उपस्थित नहीं था, फिर भी प्राथमिकी में उसे नामजद आरोपी बनाया गया है। इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है।

Visited 12 times, 12 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर