Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में फर्जी खबर और साइबर अपराध से मोर्चा लेंगे डिजिटल योद्धा | Sanmarg

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में फर्जी खबर और साइबर अपराध से मोर्चा लेंगे डिजिटल योद्धा

प्रयागराज : महाकुम्भ 2025 में फर्जी खबर के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए डिजिटल योद्धाओं को तैनात किया गया है। इसके लिए सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले युवाओं और कॉलेज के छात्रों को जोड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2018 में व्हाट्सएप पर समाज के विभिन्न वर्गों के सक्रिय लोगों को डिजिटल योद्धा के रूप मे जोड़ा गया था। वर्तमान में लगभग 10 लाख व्यक्ति डिजिटल योद्धा के रूप में और करीब 2 लाख पुलिसकर्मी कम्यूनिटी ग्रुप के माध्यम से जुड़े हुए है।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने फर्जी खबरों के खंडन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता और पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले युवाओं और कॉलेज व विश्वविद्यालय के छात्रों को पुलिस का डिजिटल योद्धा बनाने के संबंध में समस्त विभागाध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि इन डिजिटल योद्धाओं और स्कूल के छात्रों को फर्जी खबर और साइबर अपराध की पहचान करने और प्रशिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, स्कूलों और पुलिस लाइन में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। जहां विशेषज्ञ तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव साझा करेंगे। जनपद के पुलिस अधिकारी सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रबंधन से आग्रह करके साइबर क्लब स्थापित कराएंगे और एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा।

साइबर क्लब के माध्यम से कार्यशालाएं और रचनात्मक सत्र जैसे पोस्टर बनाना, नारे लिखना, लघु कहानियां लिखना, सोशल मीडिया के लिए रचनात्मक वीडियो बनाना जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक, डिजिटल योद्धा के रूप में स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति ही शामिल किए जाएंगे। ऐसे सभी डिजिटल योद्धाओं को परिपत्र के साथ संलग्न फार्म को भरकर देना होगा जिसका गूगल लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि ये डिजिटल योद्धा अवैतनिक होंगे और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने वाले डिजिटल योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। जनपद और मुख्यालय स्तर पर डिजिटल योद्धाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा और पूर्ण प्रशिक्षण के उपरांत यूपी पुलिस के डिजिटल योद्धा फर्जी खबर और साइबर अपराध के खिलाफ एक मजबूत दीवार के रूप में कार्य करेंगे।

Visited 6 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर