CM Yogi In UP Assembly : संभल में नहीं बचेगा एक भी उपद्रवी : योगी | Sanmarg

CM Yogi In UP Assembly : संभल में नहीं बचेगा एक भी उपद्रवी : योगी

लखनऊ : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकार नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर रोक लगायेगी। शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान जसराना के विधायक सचिन यादव उर्फ जखई के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी। यादव ने यह प्रश्न किया था कि क्या मुख्यमंत्री बताने की कृपा करेंगे कि नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर सरकार रोक लगायेगी ? उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार प्रदेश में नकली दवाइयों के कारोबार की रोकथाम हेतु उठाये गये कदमों और उक्त में लिप्त दोषियों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई का विवरण सदन के पटल पर रखेगी ?

लिखित जवाब में योगी ने कहा कि सरकार नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर रोक लगायेगी। उन्होंने कहा कि नकली औषधियों के कारोबार की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश में 24,492 (22151 निरीक्षण एवं 2341 छापे) कार्य ववाहियां की गयीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें कुल 26225 नमूने संग्रहित किये गये जिसमें 301 नकली औषधियों के प्रकरण पाये गये। इसके लिए 19 करोड़ 76 लाख 5 हजार 800 रुपये अनुमानित मूल्य की औषधियों को जब्त किया गया और 250 नकली औषधियों के मामलों में अदालत में वाद दायर किया गया। शेष 51 नकली औषधि मामले विचाराधीन हैं। योगी का कहना था कि मामलों में 27 प्राथमिकी दर्ज कराकर 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं कांग्रेस दल नेता आराधना मिश्रा मोना एवं विनोद चतुर्वेदी के एक प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखित जवाब में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘एलोपैथिक’ चिकित्सकों के सृजित कुल 7882 पदों के सापेक्ष वर्तमान 6997 चिकित्सक कार्यरत हैं और इनमें 885 पद रिक्त हैं। पाठक ने बताया कि नियमित ‘फार्मासिस्ट’ के सृजित कुल 5984 पदों के सापेक्ष 5200 ‘फार्मासिस्ट’ कार्यरत हैं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कुल 1601 ‘फार्मासिस्ट’ संविदा के रूप में कार्यरत हैं।

सरकार समृद्धि एवं सुरक्षा हित के सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सदन में नौजवानों, महिलाओं, किसानों, युवाओं, प्रदेश की समृद्धि एवं सुरक्षा के हित के सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने विगत साढ़े 7 वर्ष में विकास एवं सुरक्षा के नये प्रतिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास, सुरक्षा, समृद्धि, आस्था एवं आधुनिकता का जो संगम देखने को मिल रहा है, उसका रास्ता भी इसी विधानमंडल से प्रारंभ होता है। उन्होंने कहा, मेरी सभी पक्षों से अपील है कि वे इस बात के लिए सहयोग करें कि सदन की कार्यवाही सुगमता के साथ संचालित हो और जनता एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो।

संभल में श्री हरि विष्णु का होगा दसवां अवतार

संभल और बहराइच की सांप्रदायिक हिंसा पर विपक्ष को जवाब देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि बाबरनामा भी कहता है कि संभल में हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया और पुराण कहता है कि श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा। प्रश्नकाल के बाद विधानसभा में नेता सदन आदित्यनाथ ने संभल और बहराइच आदि में हाल में हुई हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय एवं अन्य सपा सदस्यों की चर्चा कराने की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष सच पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। लेकिन सूर्य, चांद और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपाया नहीं सकता, सत्य जल्द सामने आएगा।

 

Visited 11 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर