गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 15 दिसंबर से चल रहे भागवत कथा के दौरान ‘400 साल पुरानी भगवत गीता’ की चोरी हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे आयोजकों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर 24 घंटे में उक्त भगवत गीता को बरामद करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं होता है तो उन्हें सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भागवत कथा का पांचवां दिन था। कथा समाप्त होने के बाद रात को सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। भगवत गीता व्यास पीठ पर रखी थी। वहां सुरक्षा के लिए दो लोगों की ड्यूटी लगी थी। रात को वे दोनों सो गए। छठे दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे जब कथा व्यास कृष्ण संजय वहां पहुंचे तो व्यास पीठ पर भगवत गीता नहीं मिली। खंगाली गई सीसीटीवी कैमरों की फुटेजभागवत कथा पंडाल से भगवत गीता के चोरी होने की सूचना पर पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। भारतीय सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस की एक टीम को चोरी की घटना का पता लगाने के लिए लगाया गया है।
गाजियाबाद में 400 साल पुरानी गीता की चोरी
Visited 8 times, 8 visit(s) today