बंगाल लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 लाइव समाचार | Sanmarg

बंगाल लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 लाइव समाचार

Exit Poll बीजेपी ने तैयार किया था- ममता
ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि ये एग्जिट पोल बीजेपी ने देशभर में तैयार करवाया था ताकि लोगों को भ्रम में रखा जाए। एग्जिट पोल गलत साबित हुआ। ये पोल बनाने वाले लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए।

हम चाहते हैं मोदी जाए, देश रहे- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि जनता का न्याय सबसे बड़ा होता है। मैं चाहती हूं कि केंद्र सरकार राज्य का बकाया राशी जारी करे। हम विपक्ष के सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहती हूं।

नरेंद्र मोदी को पीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए- ममता बनर्जी
इस चुनावी नतीजे के बाद नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए। उन्हें प्रधानमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

मोदी ने कई पार्टियों को तोड़ा, अब जनता ने मोदी को तोड़ा- ममता बनर्जी

चुनाव आयोग चालाकी से बीेजेपी की 10-12 सीटें बढ़ाना चाहती है- ममता

जनता ही ‘मैन ऑफ द मैच’- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि एक तरफ मीडिया और BJP के अत्याचार से लोगों को मुक्ति मिली

मीडिया ने फेक सर्वे दिखाया। मैं तीन महीने तक लोगों के साथ जुड़ी रही। सड़कों पर लोगों से जाकर मिली। मुझे पता था कि नतीजा हमारे पक्ष में होगा। प्रधानमंत्री मोदी जब जब बंगाल आए। किसी न किसी थाने के अधिकारी को सस्पेंड किया गया। संदेशखाली मामले में बीजेपी ने जो झूठा प्रचार किया वो सब गलत साबित हुआ। जनता ने उन्हें नकार दिया है। तामलुक में भी TMC ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम विपक्षी पार्टियों से राजनीतिक बदला लेंगे। करीब 26000 लोगों की नौकरियां छीन ली गई हम उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए।

चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों ने हमारे लोगों को नोटिस भेजकर परेशान किया। मोदी जी अकेले बहुमत नहीं ला पाए। उनका 400 पार का नारा बेकार साबित हुआ। अभी बीजेपी TDP और नीतीश के पैर पर रही है। उनका अत्याचार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। ED-CBI अपनी मनमर्जी नहीं कर पाएगी। हम विपक्षी गठबंधन के लोग सख्ती से केंद्र के अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे। हम चाहते हैं कि न्यायपालिका, मीडिया आजादी के साथ काम करें। मैनें अखिलेख यादव को धन्यवाद साबित किया। बिहार में अभी अंतीम नतीजा सामने नहीं आया है। तेजस्वी ने कहा है कि अभी काउंटिंग चल रहा है। मैने कई नेताओं से बात कर उन्हें धन्यवाद साबित किया।

मुझे कई बार बंगाल में गठबंधन करने के लिए कहा गया लेकिन हमने बंगाल में अकेले दम पर चुनाव लड़ीं औऱ जीतीं। हमनें नरेंद्र मोदी, अमित शाह द्वारा परेशान करने के बावजूद बंगाल में बड़े अंतर से जीत दर्ज किया। बीजेपी को इतना अहंकार नहीं करना चाहिए। हमें जनता का आशीवार्द मिला है। हम जनता के सामने नतमस्तक करते हैं।

10 राउंड के बाद 27913 वोट से हुगली से टीएमसी प्रत्याशी रचना बनर्जी आगे है

यूसुफ पठान ने अधीर रंजन को दी कड़ी चुनौती, क्या कांग्रेस को होगी करारी हार

बहरामपुर से टीएमसी नेता पठान यूसुफ ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को फिर पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है। दोनों के बीच 44000 वोटों का गैप हो गया है।

हुगली-हावड़ा में किसी क्या स्थिति ?
श्रीरामपुर में तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी 51,343 वोटों से आगे हैं।

आरामबाग में तृणमूल उम्मीदवार मिताली बाग 30,841 वोटों से आगे चल रही हैं।

हुगली में तृणमूल उम्मीदवार रचना बनर्जी 35,366 वोटों से आगे हैं।

हावड़ा में तृणमूल उम्मीदवार प्रसून बनर्जी 1 लाख 12 हजार 65 वोटों से आगे हैं।

उलुबेरिया में तृणमूल उम्मीदवार सजदा अहमद 1 लाख 33 हजार 325 वोटों से आगे हैं।

जगदीश चंद्र और निशिथ प्रामाणिक में खींच-तान जारी, महज 800 सीटों का अंतर
कूचबिहार से टीएमसी के नेता जगदीश चंद्र 884 वोटों से आगे बने हुए हैं। बीजेपी प्रत्याशी निशिथ प्रामाणिक को लगातार चुनौती पेश करते दिखाई पड़ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट को कौन जीतता है।

विष्णुपुर में बीजेपी- टीएमसी में कांटे की टक्कर, बीजेपी तेजी से बढ़ी आगे, खान सौमित्र हुए 10000 वोटों से आगे

विष्णुपुर से बीजेपी के खान सौमित्र एक बार फिर आगे हो गए हैं। उन्होंने टीएमसी की सुजाता मंडल को पीछे कर दिया है। सौमित्र इस समय 9694 वोटों से आगे चल रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट को कौन जीतता है।

नैहाटी के तृणमूल कर्मी उतरे सड़क पर । हरे गुलाल की होली खेलते हुए खेला होबे के गीत पर लगे झूमने। जॉय बांग्ला के लगाये नारे।

बड़ा गैप पैदा करने वाले प्रत्याशी, लाखों के अंतर से चल रहे आगे, सबसे ज्यादा टीएमसी के

1- टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी बनर्जी डायमंड हार्बर से 451828 वोटों से आगे चल रहे हैं।

2- टीएमसी नेता असित कुमार बोलपुर से 212101 वोटों से आगे चल रहे हैं।

3- टीएमसी नेता नुरुल इस्लाम बसिरहाट से 160447 वोटों से आगे चल रहे हैं।

4- टीएमसी नेता डॉ. शर्मिला सरकार 111818 वोटों से आगे चल रही हैं।

5- टीएमसी नेता सायनी घोष जादवपुर से 125467 वोटों से आगे चल रही हैं।

6- टीएमसी नेता प्रतिमा मंडल जॉयनगर से 222614 वोटों से आगे चल रही हैं।

7- टीएमसी नेता माला रॉय दक्षिण कोलकाता से 129965 वोटों से आगे चल रही हैं

बीजेपी के सौमेंदू अधिकारी महज 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला उत्तम बारीक के साथ है। बंगाल की दूसरी लोकसभा सीटों के मुकाबले यहां काटें की टक्कर देखने को मिल रही है।

बंगाल में तृणमूल की हवा नहीं आँधी आएगी शाम तक इंतज़ार कीजिए मार्जिन और ज़्यादा बढ़ेगा – माला राय

आसनसोल में तृणमूल ने अबीर खेलना शुरू किया

राज्य में अभिषेक बनर्जी वोट के अंतर को कर रहे हैं लीड, 2 लाख 11 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं। कोलकाता साउथ से तृणमूल उम्मीदवार माला राय 85 हज़ार वोट से आगे चल रही हैं।

उत्तर कोलकाता से सुदीप बंदोपाध्याय अभी आगे चल रहे हैं। भाजपा के तापस रॉय अभी पीछे चल रहे हैं।

हुगली लोकसभा के थर्ड राउंड में टीएमसी प्रत्याशी रचना बनर्जी 14039 से आगे चल रही है।

बिष्णुपुर में दूसरे दौर के अंत में बवाल
बिष्णुपुर में दूसरे राउंड की समाप्ति पर बवाल मचा हुआ है। यहां से तृणमूल-भाजपा में झड़प, तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है।

महुआ की बढ़त, अधीर भी आगे बढ़े, सलीम पिछड़े

नदिया और मुर्शिदाबाद की पांच में से तीन सीटों पर तृणमूल आगे चल रही है। कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा 38 हजार 904 वोटों से आगे चल रही हैं। बहरामपुर में अधीर रंजन चौधरी मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं। बीजेपी से उनके वोटों का अंतर सिर्फ 1287 वोटों का है। हालांकि, मुर्शिदाबाद में बढ़त के बावजूद मोहम्मद सलीम फिलहाल 15 हजार वोटों से पीछे हैं। इसके अलावा जंगीपुर में तृणमूल, राणाघाट में बीजेपी आगे है।

तमलुक से पूर्व न्यायाधीश पिछड़े

तमलुक में तृणमूल प्रत्याशी देवांशु भट्टाचार्य आगे निकल गये।

आसनसोल में भाजपा उम्मीदवार सुरिंदर सिंह अहलूवालिया 8,500 से अधिक वोटों से आगे

बहरमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी आगे।

पहले राउंड की समाप्ति पर अधीर 26 वोटों से आगे हैं।

बैरकपुर में तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

मथुरापुर में तृणमूल उम्मीदवार बापी हलदर आगे

आरामबाग से बीजेपी उम्मीदवार अरूपकांति दीगर आगे

कांथी में बीजेपी उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी आगे हैं

श्रीरामपुर में तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी 13,000 से अधिक वोटों से आगे

आसनसोल में भाजपा उम्मीदवार सुरिंदर सिंह अहलूवालिया 8,500 से अधिक वोटों से आगे

लॉकट चल रही पीछे

हुगली लोकसभा केंद्र के फर्स्ट राउंड में 3465 वोट से टीएमसी की रचना बनर्जी आगे चल रही है। बीजेपी को लॉकेट चटर्जी पीछे चल रही है।

बंगाल में टीएमसी को मिली बड़ी बढ़त

हुगली का अपडेट

बीजेपी 13349

टीएमसी 9651

बीजेपी की लॉकेट चटर्जी 3698 से आगे चल रही है

श्रीरामपुर लोकसभा से टीएमसी प्रत्याशी कल्याण बंदोपाध्याय 13496 वोट से अगे चल रहें हैं।

हुगली की अपडेट बालागढ़ और धनियाखाली विधानसभा की है।

पश्चिम बंगाल का शुरूआती रुझाान

टीएमसी : 26

भाजपा : 14

लेफ्ट : 0

कांग्रेस : 2

कलिम्पोंग में पहला राउंड

टीएमसी- 5939

बीजेपी-5634

कांग्रेस-552

मुर्शिदाबाद केंद्र पहला दौर

तृणमूल 33181

सीपीएम 23932

भाजपा 16626

तृणमूल 9249 वोटों से आगे चल रही है।

सुबह 10 बजे तक कौन कहां है?

डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी 32 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

बहरामपुर में अधीर रंजन चौधरी पिछड़ गए हैं।

बीजेपी प्रत्याशी निर्मल चंद्र साहा 740 वोटों से आगे चल रहे हैं।

मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अबु ताहेर खान 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।

जंगीपुर में बीजेपी प्रत्याशी धनंजय घोष 958 वोटों से आगे हैं।

कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय 3361 वोटों से आगे हैं।

महुआ मैत्रा अभी भी पीछे चल रही हैं।

बारासात में काकली घोष दस्तीदार 7276 वोटों से आगे हैं।

कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीशचंद्र बसुनिया 6434 वोटों से आगे हैं।

निशीथ प्रामाणिक अभी पीछे चल रहे हैं।

उत्तर कोलकाता से सुदीप आगे
तापस रॉय को पीछे छोड़ते हुये उत्तर कोलकाता से सुदीप बंदोपाध्याय आगे हैं।

दार्जिलिंग से राजू बिष्ट आगे (4102 वोट)

जादवपूर से सायनी आगे
जादवपुर से 9850 वोटों से सायनी घोष आगे हैं।

सुकांत मजूमदार 6000 वोटों से पिछड़े
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि सुकांत मजूमदार 6000 वोटों से पिछड़ गये हैं।

कोलकाता दक्षिण से माला रॉय आगे
कोलकाता दक्षिण से माला रॉय 4028 वोटों से आगे हैं

मालदह दक्षिण में तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस आगे

मालदह दक्षिण में तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस आगे है। मालदह दक्षिण डालू उर्फ ​​अबू हासेम खान चौधरी का इलाका है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी यह सीट कांग्रेस के पास थी। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी डालू के बेटे ईशा खान चौधरी हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे तक वह 11 हजार 716 वोटों से आगे चल रहे हैं। उनके और दूसरे नंबर पर रही बीजेपी के बीच 5733 वोटों का अंतर है।

नतीजा निकलने के बाद पूरे परिवार वालों को जला देंगे
रेखा पात्रा ने आरोप लगाया कि उनके घर पर धमकी दी जा रही है कि अगर नतीजे आए तो परिवार के सदस्यों को जला देंगे।

पूर्व जस्टिस अभिजीत को पोस्टल बैलेट में करीब 67 फीसदी वोट मिले
तमलुक में पोस्टल बैलेट में बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को करीब 67 फीसदी वोट मिले। उन्हें 6000 मतपत्रों में से 4000 वोट मिले। तृणमूल उम्मीदवार देबांशु भट्टाचार्य को 2000 वोट मिले।

रेखा पात्रा बशीरहाट से पिछड़ी
संदेशखाली आंदोलन की नेता और भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ रही हैं। तृणमूल उम्मीदवार हाजी नुरुल आगे हैं।

BJP प्रत्याशी सौमित्र खान बिष्णुपुर सीट से आगे


हुगली के कंप्यूटिंग सेंटर पर पहुंची रचना

रचना बनर्जी हुगली के एक कंप्यूटिंग सेंटर, एचआईटी कॉलेज में आईं। सुबह करीब 8:20 बजे रचना मतगणना केंद्र पर आईं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह चिंतित थे या नहीं, रचना ने कहा, “मुझे रात में अच्छी नींद आई।” कोई तनाव नहीं है, लेकिन इतने दिनों की मेहनत और चिंता होगी, मुझे विश्वास है कि तृणमूल जीतेगी। ”मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं।” रचना के मुताबिक, प्रचार के दौरान दही-मिठाई का खूब सेवन किया गया, इसलिए इस बार डाइट करेंगी।

नादिया और मुर्शिदाबाद में कौन कहां है?

रानाघाट में BJP उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार आगे।

बहरामपुर में BJP प्रत्याशी निर्मल साहा आगे।

बहरामपुर में तीसरे स्थान पर तृणमूल उम्मीदवार यूसुफ पठान हैं।

कृष्णानगर में महुआ फिर पिछड़ीं, बीजेपी प्रत्याशी अमृता रॉय आगे बढ़ीं।

मुर्शिदाबाद में मोहम्मद सलीम अभी भी आगे हैं।

बहरामपुर- TMC के युसुफ पठान पीछे चल रहे हैं

तामलुक से BJP आगे चल रही है
तामलुक लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय आगे चल रहे हैं।

दमदम लोकसभा सीट से BJP आगे
दमदम लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी शीलभद्र दत्ता आगे चल रहे हैं।

गिनती के पहले घंटे की समाप्ति पर कौन, कहां आगे?

काउंटिंग का पहला 1 घंटा बीत चुका है। फिलहाल डाक मतपत्रों की गिनती चल रही है।

प्राइमरी सेंटर में आगे चल रहे उम्मीदवार हैं

-डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी, तृणमूल

बहरमपुर – अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस

मुर्शिदाबाद- मोहम्मद सलीम, सीपीएम

घटाल – हिरन चटर्जी, भाजपा

राणाघाट – मुकुटमणि अधिकारी, तृणमूल

जंगीपुर – मुर्तजा हुसैन, कांग्रेस

मथुरापुर – अशोक पुरकायस्थ, भाजपा

जयनगर – प्रतिमा मंडल, तृणमूल

जादवपुर – सयानी घोष, तृणमूल

दमदम – शीलभद्र दत्त, भाजपा

मतगणना केंद्र पर राज्य कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा हुआ है : हिरन

घटाल से भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य कार्यकर्ता अवैध रूप से घटाल में मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी लोगों के पास मतगणना केंद्र में होने का पहचान पत्र होना चाहिए, लेकिन अगर उनसे वह पहचान पत्र भी मांगा जा रहा है तो वे उसे नहीं दिखा रहे हैं। हिरन की शिकायत है कि चुनाव आयोग के अधिकारी, जो मतदान के सामान्य पर्यवेक्षक हैं को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इतना सब होने के बाद भी वह अपने पैरों पर पैर चढ़ाकर बैठे हैं और कॉफी पी रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

बंगाल में भाजपा की बढ़त

टीएमसी 13

भाजपा 19

लेफ्ट 1

कांग्रेस 2

जानें कौन आगे-कौन पीछे

मतगणना के शुरुआती 45 मिनट बीत चुके हैं। प्राइमरी सेंटर में आगे चल रहे उम्मीदवार हैं-

डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी, तृणमूल

बहरमपुर – अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस

मुर्शिदाबाद- मोहम्मद सलीम, सीपीएम

घटाल – हिरन चटर्जी, भाजपा

राणाघाट – मुकुटमणि अधिकारी, तृणमूल

जंगीपुर – मुर्तजा हुसैन, कांग्रेस

मथुरापुर – अशोक पुरकायस्थ, भाजपा

जयनगर – प्रतिमा मंडल, तृणमूल

जादवपुर – सयानी घोष, तृणमूल

Bengal Loksabha Election Results 2024 : बंगाल पर किसका कसा शिकंजा, फैसला आज
इन सीटों को लेकर खूब हुई चर्चा

चुनाव में पश्चिम बंगाल की कुछ सीटाें को लेकर खूब चर्चा हुई। इनमें दार्जिलिंग, बहरमपुर, कृष्णानगर, बनगांव, बैरकपुर, बशीरहाट, डायमण्ड हार्बर, कोलकाता उत्तर, हुगली, आरामबाग, तमलुक, घाटाल, मिदनापुर, विष्णुपुर, बर्दवान-दुर्गापुर और आसनसोल हैं।

कोलकाता : सुबह 8 बजे ईवीएम में बंद उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा एक-एक कर खुलने लगेगा। आज नतीजों के साथ ही यह स्पष्ट हो जायेगा कि पश्चिम बंगाल पर किसका ​शिकंजा कसने वाला है। अब लोगों में जिज्ञासा यह है कि एग्जिट पोल क्या सही साबित हो रहे हैं ? अगर ये सही साबित हो गये तो बंगाल की राजनीति की तस्वीर कैसी होगी ? बैरकपुर, आसनसोल, बर्दवान-दुर्गापुर, कोलकाता उत्तर, बारासात, बशीरहाट, कृष्णानगर से लेकर उत्तर बंगाल के कूचबिहार, बालूरघाट, जलपाईगुड़ी, रायगंज जैसी सीटों पर क्या फिर एक बार भगवा फहरायेगा या परिवर्तन की हवा बहेगी। उम्मीदवारों की बात ही छोड़िये, कार्यकर्ताओं के भी दिलों की धड़कनें तेज हो गयी हैं। हर जगह, चाहे चाय की दुकान हो या क्लब हो अथवा कोई भी गली-मोहल्ला या पाढ़ा हो, हर जगह एक ही चर्चा है कि आज किसकी जीत और किसकी हार होगी। आज अलग-अलग तस्वीरें और अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। कहीं खुशी तो कहीं गम का दृश्य आज हाेगा। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले 3 महीने से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार किया और पार्टी के दिग्गजों ने सैकड़ों चुनावी सभाएं और रैलियां की। इन सबका परिणाम आज निकलने वाला है।

मतदाता रहे खामोश, अद्भुत चुनाव देखा राज्य ने

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार लाेकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल के लिये भी कई मायनों में अद्भुत रहा है। मतदाता इस बार पूरी तरह खामोश रहे। ऐसे में किसके पक्ष में साइलेंट वोटिंग हुई है, यह कहना काफी मुश्किल है। इस कारण राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से किसी भी सीट पर कोई यह निश्चित तौर पर नहीं बता सकता ​कि किसकी जीत पक्की है। हालांकि अधिकतर सीटों पर तृणमूल और भाजपा के बीच ही मुकाबला रहा है। अब देखना यह है कि आज लोगों का वोट किस ओर गया है और वोट पैटर्न कैसा रहा है।

एग्जिट पोल में भाजपा को मिली बढ़त

गत शनिवार को सातवें चरण के चुनाव के बाद एग्जिट पोल आये जिसमें पश्चिम बंगाल से भाजपा को बढ़त मिलते हुए दिखाया गया है। वहीं तृणमूल के सीटों की संख्या कम होने की बात कही जा रही है। वहीं कांग्रेस को एक सीट जबकि माकपा को इस बार भी शून्य सीटें मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में इस बार के चुनाव में भाजपा के नतीजों पर भी देश भर की निगाहें रहेंगी।

भ्रष्टाचार, संदेशखाली और लक्खी भंडार जैसे मुद्दे रहे हावी

इस बार चुनाव में यूं तो कई मुद्दों पर बात हुई मगर मुख्य तौर पर भ्रष्टाचार और संदेशखाली के मुद्दे हावी रहे। वहीं लक्खी भंडार के मुद्दे पर भी इस बार भाजपा और तृणमूल, दोनों ओर से बहस हुई। एक तरफ तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा लक्खी भंडार बंद करवाना चाहती है तो वहीं भाजपा ने लक्खी भंडार के तहत फंड बढ़ाने की बात कही। इधर, प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के दिग्गजों ने संदेशखाली और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को घेरने की कोशिश की। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र द्वारा बंगाल की उपेक्षा और बंगाल का फंड रोके जाने जैसे मुद्दे उठाये।

माकपा-कांग्रेस गठबंधन कितना डालेगा असर

लोकसभा चुनाव में माकपा-कांग्रेस गठबंधन कितना असर डालेगा, यह भी देखने वाली बात हाेगी। गत 2021 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ा था। हालांकि इस बार लोगों में चर्चा है कि इस लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन कई सीटों पर समीकरण बदल सकता है। लोगों का कहना है कि इस बार माकपा ने अगर अधिक अल्पसंख्यक वोट काट लिये तो फिर राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बन या बिगड़ सकते हैं। हालांकि यह किसके पक्ष में जायेगा, इसका फैसला आज होगा। इधर, तृणमूल और भाजपा, दोनों के लिये ही यह चुनाव ‘अस्तित्व की लड़ाई’ मानी जा रही है क्योंकि इस चुनाव में जिसकी जीत होगी, 2026 के विधानसभा चुनाव में उसके लिये राह और आसान हो जायेगी।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 42 में से 22 सीटें मिली थीं जबकि भाजपा को 18 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस को 2 सीटें गत लोकसभा चुनाव में मिली थीं।

उस समय तृणमूल कांग्रेस को 43.3% वोट मिले थे जबकि भाजपा को 40.7% वोट हासिल हुए थे। वहीं कांग्रेस को केवल 5.67% वोट मिले थे। गत 2014 के लाेकसभा चुनाव की तुलना में 2019 के चुनाव में भाजपा को काफी बढ़त मिली थी। 2014 के लोस चुनाव में भाजपा को केवल 2 सीटें मिली थीं, ऐसे में 2019 के चुनाव में भाजपा को 16 सीटों पर बढ़त मिली थी जबकि तृणमूल को 12 सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा था। अब देखना है कि आज आने वाले नतीजों में वोट किसका वोट प्रतिशत कितना कम या अधिक होगा।

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर