कोलकाता : हेस्टिंग्स थानांतर्गत एजेसी बोस डाउन रैंप पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक का नाम मो.हुसैन (19)है। वह हावड़ा के जलुआपाड़ा का रहनेवाला था। हादसे में घायल राजू राव का इलाज एसएसकेएम में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात मो. हुसैन अफने दोस्तके साथ जब कोलकाता से हावड़ाकी तरफ आ रहा था तभी एजेसी बोस के डाउन रैंप पर बाइक चलाक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक रेलिंग से जा टकरायी। हादसे में बाइ सवार दोनों युवक घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Visited 119 times, 1 visit(s) today