नई दिल्ली: चीन में एक कपल को रोमांटिक होकर किस करना महंगा पड़ गया। इस दौरान प्रेमी के कान के पर्दे फट गए। इसके बाद वह फौरन अस्पताल भागा।
किसी से बेतहाशा प्यार करना बुरी बात नहीं है लेकिन उसी प्यार में बेतहाशा किस करना भारी पड़ सकता है। इस पूरे मामले को जानकर सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर यह कैसे हुआ। दरअसल, प्रेमिका अपने प्रेमी को स्मूच यानी फ्रेंच किस कर रहा था। इस दौरान उसे अंदाजा ही नहीं हुआ यह किस उसे बहरा कर देगा। पूरी दुनिया में लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं लेकिन चीनी वैलेंटाइन डे 22 अगस्त को मनाया जाता है। इसी मौके पर झेझियांग प्रांत में वेस्ट लेक के पास एक कपल एक-दूसरे को प्यार करने के दौरान इतनी जोर से स्मूच किया कि प्रेमी के कान का पर्दा ही फट गया।
मामले को लेकर डॉक्टर का बयान
रिपोर्ट के अनुसार, करीब 10 मिनट तक कपल स्मूच करता रहा। इस दौरान युवक के कान में अजीब आवाज के साथ तेज दर्द उठा। इसके बाद उसे धीरे-धीरे सुनाई देना बंद हो गया। युवक घबरा गया और तुरंत अस्पताल की ओर भागा। उसने डॉक्टर को बताया कि उसके कान में बहुत तकलीफ है। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक उसे ठीक होने में कम से कम 2 महीने का समय लगेगा। स्मूच के दौरान कान के एयर प्रेशर में बदलाव होता है। सांसें तेज चलती है इस वजह से वह कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा सकती है।