काकू के खिलाफ नहीं हो पाया चार्ज फ्रेम, अस्पताल में भर्ती | Sanmarg

काकू के खिलाफ नहीं हो पाया चार्ज फ्रेम, अस्पताल में भर्ती

नियुक्ति घोटाला : दो को दाखिल करने पड़ेगी मेडिकल रिपोर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नियुक्ति घोटाला मामले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाट के काकू के खिलाफ सोमवार को चार्ज फ्रेम नहीं हो पाया। सोमवार को सुबह जेल में बेहोस हो कर गिर जाने के कारण उन्हें एसएसकेएम मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। काकू को जेल में व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाना था। स्पेशल कोर्ट के जज शुभेंदु साहा ने आदेश दिया कि अब अगली सुनवायी दो जनवरी को होगी। इसी दिन ईडी को मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ेगी।
काकू की तरफ से पैरवी कर रहे एडवोकेट सोमनाथ सान्याल ने जज को काकू के बीमार होने की जानकारी दी। इस घोटाले के मामले में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों में शामिल पार्थ चटर्जी भी कोर्ट में हाजिर थे। यहां गौरतलब है कि इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ जनवरी में चार्ज फ्रेम करने के साथ ही संवेदनशील गवाहों की गवाही भी करानी है। इधर काकू के मामले में एसएसकेएम की तरफ से कहा गया कि पहले उनकी एक निजी अस्पताल में बाइपास सर्जरी हुई थी इसलिए वहां ले जाना ही बेहतर होगा। काकू को अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। ईडी की तरफ से इस मामले में कोई एतराज नहीं जताया गया। जज ने कोलकाता पुलिस को काकू की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी। ईडी ने इसपर कोई एतराज नहीं जताया। इसके अलावा इस मामले में 19 अभियुक्तों ने खुद को निर्दोष बताते हुए इस मामले से रिलीज किए जाने का अनुरोध किया है। उनके बारे में भी दो जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। यहां गौरतलब है कि ईडी के मामले में काकू को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार दिखाते हुए स्पेशल कोर्ट से हिरासत में ‌दिए जाने का आदेश देने की अपील कर रखी है। यह मामला भी अभी लंबित है। पार्थ ने कोर्ट से जाते समय सभी को नये साल की बधाई दी।

 काकू को सोमवार की सुबह एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया

भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपी सुजयकृष्ण भद्र गिरफ्तारी के बाद से कई बार बीमार पड़ चुके हैं। सोमवार को भी उनकी तबीयत खराब हो गई। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपी सुजयकृष्ण भद्र गिरफ्तारी के बाद से कई बार बीमार पड़ चुके हैं। प्रेसीडेंसी सेंट्रल करेक्शनल ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की सुबह वह अचानक बेहोश हो गए। काकू हृदय रोग से पीड़ित हैं। बीमार होने पर उन्हें प्रेसीडेंसी जेल से एसएसकेएम ले जाया गया। शाम को उन्हें वहां से अलीपुर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपी सुजयकृष्ण को पहले भी शारीरिक बीमारियों के चलते इसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ‘काकू’ के वकील ने कोर्ट से अपील की कि इस बार भी उनका इलाज उसी अस्पताल में किया जाए। यह आवेदन न्यायालय द्वारा मंजूर कर लिया गया। इसके बाद सोमवार की शाम उन्हें एसएसकेएम से अलीपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। सोमवार की सुबह, सुजयकृष्ण के वकील ने अपने मुवक्किल को बिचार भवन स्थित उनकी पसंद के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि सुजॉय का इलाज पहले भी अलीपुर के उस अस्पताल में हुआ था।

Visited 32 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर