Kolkata News: भीषण बारिश के बाद, लिलुआ की सड़क बनी तालाब…. | Sanmarg Kolkata News: भीषण बारिश के बाद, लिलुआ की सड़क बनी तालाब....

Kolkata News: भीषण बारिश के बाद, लिलुआ की सड़क बनी तालाब….

हावड़ा : लिलुआ जहां की तस्वीर पिछले कई सालों से एक जैसी ही नजर आती है। हावड़ा में कई जगहों पर विकास हुए, लेकिन लिलुआ जो कि हमेशा ही उपेक्षा का शिकार रहा है। ऐसे में हालात यह है कि लिलुआ का रानीझील इतना भर चुका है कि उसका पानी अब झील रोड पर आ चुका है। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दौरान होती है। जब झील का पानी झील रोड पर भर जाता है और उसमें बारिश के अलावा गंदी नालियों का पानी भी जमा हो जाता है। यह नजारा लिलुआ पुलिस स्टेशन से लेकर करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तक देखने को मिलता है। जहां पर गड्ढेयुक्त सड़क पर घुटनों तक पानी में लोगों को नाक बंद कर के गुजरना पड़ता है। यह सबसे ज्यादा उनके लिए नारकीय स्थिति होती है। यहां तक कि झील रोड से गुजरनेवाले लोगों का आरोप है कि बारिश के दौरान स्थिति इतनी दयनीय होती है कि कईयों को तो गंदे पानी से जाने पर पैर तक खराब हो रहे हैं। लोगों में भय बना है कि उन्हें भी इस गंदे पानी से कोई बीमारी हो सकती है। सन्मार्ग की टीम जब यहां पहुंची तो स्थिति का जायजा लिया। साथ ही झील रोड से गुजरनेवाले लोगों से बातचीत की।

पुलिस को भी होती है परेशानी

झील रोड पर जलजमाव होने के कारण पानी पूरा लिलुआ थाना के समक्ष जमा हो जाता है। इससे यहां मौजूद पुलिस कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी कभी किसी केस में जाने के फलस्वरूप दिक्कतें होती हैं। परंतु यह स्थिति बारिश में ज्यादा होती है।

क्या कहना है हावड़ा नगर निगम का 

इस विषय में हावड़ा नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि रानी झील निगम के तहत नहीं आता है। हालांकि उसकी सफाई नहीं होने से झील रोड पर जलजमाव हो रहा है। हालांकि नालियों की सफाई के लिए निगम की ओर से काम किया जा रहा है।

सालों से भोग रहे हैं यह स्थिति

स्थानीय एक चाय की दुकान चलानेवाले गणेश का कहना है कि उनकी झील रोड और भट्टनगर मोड़ पर सालों पुरानी दुकान है। मगर कुछ सालों में स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि लोगों को यहां पर आने से भी डर लगता है, क्योंकि बारिश में झील का पानी पूरे रोड पर भर जाता है। इसमें चूंकि नाली का पानी मिला रहता है तो गंध से लोग ज्यादा परेशान होते हैं। नसीम नामक एक टोटो ड्राइवर ने कहा कि वे यहां से सैकड़ों लोगों को लाते व ले जाते हैं सभी अपनी नाक को बंदकर ही यहां से गुजरते हैं। रोहित सिंह नामक एक युवक ने कहा कि नाली का पानी इतना गंध मारता है कि बिना नाक बंद किये यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply