कोलकाता : महानगर की धरोहर पीली टैक्सियों को बचाने के लिए अब अपनी टैक्सियों के साथ ही ड्राइवर रैली निकालने वाले हैं। यह रैली गुरुवार को दोपहर 1 बजे से सियालदह से शुरू होकर लेनिन मूर्ति तक जाएगी। एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के कनवेनर नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार लगभग 2500 पीली टैक्सियों की उम्र 15 वर्ष हो रही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इन्हें स्क्रैप करना होगा। चूंकि एम्बासडर कारों का निर्माण बंद हो गया है, ऐसे में पीली टैक्सियों को स्क्रैप करने पर ये इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो जाएंगी। नवल किशोर ने बताया कि हमने राज्य के परिवहन मंत्री को प्रस्ताव दिया है कि टैक्सी ड्राइवरों को पीली टैक्सियों के समान अन्य कंपनियों द्वारा निर्मित दूसरे वाहनों/टैक्सियों के लिए परमिट का इस्तेमाल करने की अनुमति दें। ऐसा नहीं करने पर पीली टैक्सियां पूरी तरह शहर से गुम हो जाएंगी। इसके लिए गुरुवार को उक्त रैली निकाली जा रही है।
पीली टैक्सियों को बचाने के लिए ड्राइवर निकालेंगे रैली
Visited 36 times, 36 visit(s) today