Diwali Date 2024: आ गई दिवाली की फाइनल डेट, इस दिन कर सकते हैं पूजा… | Sanmarg

Diwali Date 2024: आ गई दिवाली की फाइनल डेट, इस दिन कर सकते हैं पूजा…

दीवाली : दीपावली दीपों का पर्व है, जो हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार, इसी दिन श्रीराम ने रावण का वध करके अयोध्या लौटने के बाद अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाकर खुशियाँ मनाईं। यह त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, हर साल दिवाली की सही तिथि को लेकर उलझन रहती है। इस साल भी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के बीच कंफ्यूजन देखने को मिल रहा है।

दिवाली की सही तिथि

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और काशी विद्वत परिषद ने इस साल दिवाली की तिथि कंफर्म कर दी है। 2024 में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन अपराह्न 3:52 बजे से अमावस्या की शुरुआत होगी, जो 1 नवंबर की शाम 5:13 बजे समाप्त होगी। दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में होगा, जो 31 अक्टूबर की रात 2 घंटे और 24 मिनट तक रहेगा। कुछ क्षेत्रों में 1 नवंबर को प्रदोष काल 10 मिनट से लेकर एक घंटे तक हो सकता है, लेकिन इसे सही नहीं माना गया है।

दिवाली की पूजा विधि

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मन से उनकी पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है। पूजा के लिए चौकी सजाई जाती है, जिस पर लाल कपड़ा बिछाया जाता है। इस पर महालक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा रखकर पूजा की जाती है। मस्तक पर हल्दी, कुमकुम और चंदन का टीका लगाकर भोग अर्पित किया जाता है, और आरती गाई जाती है।

 

Visited 313 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर