राजस्थान में बम विस्फोट की धमकी, पुलिस अलर्ट | Sanmarg

राजस्थान में बम विस्फोट की धमकी, पुलिस अलर्ट

Bomb_blast_threat-Rajasthan

जयपुर: राजस्थान में विभिन्न स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट की धमकी देने वाला एक कथित पत्र मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अत्यंत सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, यह धमकी भरा पत्र मंगलवार को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्राप्त हुआ। पत्र में भेजने वाले ने दो नवंबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोट की धमकी दी है। हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि यह पत्र डाक के माध्यम से हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया था और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी शाम को मिली। पत्र में लिखा है कि जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन ने 30 अक्टूबर को हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर और जयपुर के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मीणा ने बताया कि इस सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचीं और इलाके की तलाशी ली। धमकी देने वाले के खिलाफ रेलवे पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है, और उसकी पहचान के लिए जांच शुरू की गई है। इस स्थिति ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है, और पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर