कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत ईएम बाइपास स्थित बार में हमला कर तोड़फोड़ मामले की जांच अब कोलकाता पुलिस के डीडी के एआरएस ने अपने हाथों में ले ली है। इधर, गुरुवार को पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में पता चला कि बार मे हमला के पीछे पुरानी रंजिश के अलावा एक और कारण है। सूत्रों के अनुसार बार पर हमला करने वाले सभी युवक स्थानीय मां तारा सिंडिकेट के सदस्य हैं। इस सिंडिकेट पर स्थानीय नेताओं का हाथ है। सूत्रों के अनुसार घटना का मुख्य अभियुक्त संजय दास मां तारा सिंडिकेट का सचिव है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मां तारा सिंडिकेट आनंदपुर इलाके के कंस्ट्रक्शन साइट पर ईंट, बालू सीमेंट और पत्थर सप्लाई करता है। इसके अलावा इस सिंडिकेट के सदस्य अवैध पार्किंग स्थलों से वसूली का काम करते हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले सिंडिकेट के सदस्यों ने बार के मालिक से वहां लगने वाले वाहनों की पार्किंग सहित अन्य चीजों के एवज में रुपये की मांग की थी लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गयी थी। ऐसे में इस कारण संजय का बार के साथ विवाद था।
प्लानिंग के तहत किया गया था बार पर हमला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आनंदपुर के बार में प्लानिंग के तहत हमला किया गया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बुधवार की रात बार पर हमला करने के आरोप में विश्वजीत मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इस बीच विश्वजीत के पिता ने बताया कि उनका बेटा भी मां तारा सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। घटना की रात 9 बजे तक उनका बेटा विश्वजीत घर में था। रात 9 बजे उसके पास फोन आया और कहा गया कि मां तारा सिंडिकेट के ऑफिस में मिटिंग बुलायी गयी है। ऐसे में उसका बेटा घर से निकलकर बैठक में शामिल होने चला गया। इसके बाद ही बार में तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है। पुलिस ने मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।