कोलकाता में कल सुरक्षा के लिए 4500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात | Sanmarg

कोलकाता में कल सुरक्षा के लिए 4500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

नई दिल्लीः नए साल के मौके पर महिलाओं की सुरक्षा के अलावा पार्क स्ट्रीट और अन्य इलाकों में भी पुलिस को तैनात करने की योजना बनाई गई है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने 29 दिसंबर यानी रव‌िवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नए साल पर लोगों की सुरक्षा को लेकर जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि लालबाजार थाना को निर्देश दिया गया है कि महिलाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। इसके साथ ही नशे में धुत्त ड्राइवरों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि मंगलवार की सुबह से ही सड़कों पर अन्य दिन के मुकाबले अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, शहर भर की सड़कों पर करीब 4500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, इसमें से अकेले पार्क स्ट्रीट पर 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पूरे पार्क स्ट्रीट को कई जोन में बांटा गया है, हर जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी डिप्टी मेयर रैंक के अधिकारियों को दी गई है। महिलाओं की सुरक्षा का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ‘विजेता बल’ को तैनात किया जाएगा, जो महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेगी। नए साल के नाम पर नशे में धुत्त ड्राइवरों की हिंसा की आशंका भी बढ़ती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पार्क स्ट्रीट, कैममैक स्ट्रीट, मिडलटन स्ट्रीट, फ्री स्कूल स्ट्रीट, लिटिल रसेल स्ट्रीट पर पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Visited 48 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर