साल्टलेक में जन्मदिन के दिन युवक की पीटकर हत्या | Sanmarg

साल्टलेक में जन्मदिन के दिन युवक की पीटकर हत्या

हत्या मामले में एक गिरफ्तार
मौत के बाद से ही दोस्त मृत्युंजय फरार
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : नये साल पर दोस्तों ने बुलाकर एक युवक की पीटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम सुब्रत माझी (26) था, जो एक डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता था। यह घटना 31 दिसंबर की रात को साल्टलेक के महिष बथान उदयन पल्ली इलाके में हुई। मामले की जांच करते हुए विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने अभियुक्त साबूज मिस्त्री को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया जहां जज ने उसे 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार 1 जनवरी को युवक का जन्म दिन और न्यू ईयर होने कारण दोस्तों ने उसे 31 दिसंबर की रात पार्टी के लिये बुलाया था। इसके बाद परिजनों को पता चला कि सुब्रत का दोस्त मृत्युंजय उसे पड़ोस के एक डॉक्टर के पास ले गया। जब उसे घर लाया गया तो उसकी हालत गंभीर थी, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है मामला
सुब्रत माझी का जन्मदिन 1 जनवरी को था, लेकिन उसके जीवन का यह दिन उनके परिवार के लिए एक दर्दनाक मंजर में तब्दील हो गया। 31 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे सुब्रत को सोना नामक युवक का फोन आया। सुब्रत ने घर पर बताया कि वह थोड़ी देर में वापस आएगा, लेकिन घंटों बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसे बार-बार फोन किया पर कोई जवाब नहीं आया। परेशान होकर परिवार ने सुब्रत की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवार को पता चला कि मृत्युंजय नाम का युवक सुब्रत को पड़ोस के डॉक्टर के पास ले गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल भेजने की सलाह दी। जब उसे घर लाया गया तो उसकी हालत गंभीर थी। सुब्रत की गंभीर हालत को देखते हुए उसके परिजनों ने उसे सबसे पहले विधाननगर सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे आरजी कर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर परिजनों द्वारा थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने साबूज मिस्त्री को गिरफ्तार किया है। वहीं सुब्रत की हत्या के बाद उसका दोस्त मृत्युंजय फरार है।

विधाननगर जोन के डीसी ने यह कहा


विधाननगर जोन के डीसी अनिस सरकार ने बताया कि मृतक के परिवार द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवायी गयी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जो आरोपित फरार है उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या दुर्घटना।

Visited 19 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर