Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा में सात नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ | Sanmarg

Rajasthan Assembly :  राजस्थान विधानसभा में सात नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

Rajasthan-Assembly
  • विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को दिलायी शपथ

जयपुर : राजस्थान के 7 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुए 7 विधायकों को अपने कक्ष में शपथ दिलायी। नवनिर्वाचित विधायक दौसा से डीसी बैरवा, खींवसर से रेवंतराम डांगा, सलूंबर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और चौरासी से अनिल कटारा ने शपथ ली। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विधायक सदन की गौरवमयी परम्परा, गरिमा, और मर्यादा का अनुपालन करें। इस अवसर पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान भी मौजूद थे। खींवसर से नवनिर्वाचित विधायक डांगा अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे। विधायकों के साथ उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा परिसर के बाहर नजर आये। बता दें, राज्य की 7 विधानसभा सीट के लिए पिछले माह उपचुनाव हुआ था। इसके बाद राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में अब भाजपा के 119, कांग्रेस के 66, भारत आदिवासी पार्टी के 4, बहुजन समाज पार्टी के 2, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एक विधायक हैं जबकि निर्दलीय विधायकों की संख्या 8 है।

Visited 12 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर