Mahakumbh Mela District Announced : उत्तर प्रदेश का 76वां जिला बना महाकुंभ मेला | Sanmarg

Mahakumbh Mela District Announced :  उत्तर प्रदेश का 76वां जिला बना महाकुंभ मेला

Mahakumbh-Mela
  • 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक रहेगा अस्तित्व
  • प्रयागराज डीएम ने जारी की अधिसूचना

प्रयागराज : पूरे भारत में उत्तर प्रदेश संभवत: इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां कुम्भ और महाकुम्भ मेले के आयोजन के लिए एक अलग जनपद का सृजन होता है और वह भी सिर्फ मेला अवधि के लिए। शासन ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिए प्रदेश के 76वें जिले की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने शासन के निर्देश पर मेले के आयोजन के लिए महाकुम्भ मेला जनपद की अधिसूचना रविवार को जारी कर दी। इस जनपद में संपूर्ण परेड ग्राउंड के साथ ही कई राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, नये जनपद में 4 तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 66 ग्राम और संपूर्ण परेड क्षेत्र को शामिल किया गया है। जनपद के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को दी गयी है। यह जिला एक दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अस्तित्व में रहेगा।राज्य सरकार ने महाकुम्भ की व्यापक तैयारियों के मद्देनजर मेलाधिकारी के पद पर विजय किरन आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, मेलाधिकारी के पास कार्यकारी मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के अधिकार होंगे। महाकुम्भ मेला जनपद में 3 अपर जिलाधिकारी, 28 उप जिलाधिकारी, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदार होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुम्भ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस पूरे जनपद में 56 थाने, 155 पुलिस चौकियां, एक साइबर सेल थाना, एक महिला थाना और 3 जल पुलिस थाने होंगे।

Visited 17 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर