सांसद ने मुख्य सचिव चंद्र भूषण कुमार से की मुलाकात | Sanmarg

सांसद ने मुख्य सचिव चंद्र भूषण कुमार से की मुलाकात

विष्णु पद रे

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के सांसद विष्णु पद रे ने अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के नए मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार से शिष्टाचार भेंट की तथा उनके नए कार्यभार पर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में उनका स्वागत किया। उन्होंने नए मुख्य सचिव को बताया कि द्वीपसमूह में कई अनसुलझे मुद्दे हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास है कि मुख्य सचिव के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान अधिकांश महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान हो जाएगा। सांसद ने नए मुख्य सचिव को द्वीपवासियों के लाभ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर शुरू की जाने वाली विकास परियोजनाओं से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने सांसद को आश्वासन दिया कि वे सांसद द्वारा उठाए गए मामलों पर गौर करेंगे तथा द्वीपवासियों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर समय पर क्रियान्वयन के लिए सभी परियोजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करेंगे।

Visited 7 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर