फिल्‍म फेस्‍टिवल के लिए सज धजकर तैयार है नंदन | Sanmarg

फिल्‍म फेस्‍टिवल के लिए सज धजकर तैयार है नंदन

कोलकाता : 30वें कोलकाता फिल्‍म फेस्‍टिवल के लिए पश्‍चिम बंगाल का फिल्‍म सेंटर नंदन सज धजकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बुधवार को मुख्‍यमंत्री द्वारा धनधान्य सभागार में ‌इस बहुप्रतीक्षित फिल्‍म फेस्‍टिवल का आगाज किया गया। ऐसे में बुधवार को नंदन परिसर में भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। फिल्‍म फेस्‍टिवल के उद्घाटन समारोह में जो लोग शामिल नहीं हो पाए, उनके लिए नंदन परिसर में डिस्‍प्‍ले स्क्रीन लगाया गया था। पूरे परिसर में चारों ओर स्क्रीन लगाये गये थे, जिस पर फिल्‍म फेस्टिवल के उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा था। पूरे परिसर में सेल्फी के लिए कई तरह के मॉडल बनाए गए हैं। यहां चारों ओर घूमने आए लोग उन मॉडलों के साथ सेल्‍फी लेते नजर आए। फिल्म फेस्‍टिवल को लेकर लोगों का उत्‍साह चरम पर रहा। ऐसे में पूरा नंदन परिसर लोगों से भरा हुआ था। यहां पर जगह जगह फिल्म फेस्‍टिवल के बैनर लगाये गये हैं और लाइटों से पूरे परिसर को सजाया गया है। फिल्‍म फेस्‍टिवल के दौरान दिखायी जाने वाली फिल्‍माें के स्क्रीनिंग शेड्यूल भी लगे हुए हैं। बता दें कि आज यानी गुरुवार से यहां पर दिये गए शेड्यूल के मुताबिक फिल्‍मों का प्रसारण शुरू हो जाएगा।

Visited 5 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर