कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अब एसी क्लास में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को स्वच्छ, स्वास्थ्यकर और उच्च गुणवत्ता वाले लिनन की मैकेनाइज्ड यानी मशीनीकृत लॉन्ड्री द्वारा धुलाई की जाती है।दक्षिण पूर्व रेलवे के पीआरओ स्वप्न दत्ता ने बताया कि फिलहाल 4 स्थानों सांतरागाछी, रांची, चक्रधरपुर तथा टाटानगर में मैकेनाइज्ड क्लीनिंग लॉन्ड्री हैं, जिनकी प्रतिदिन 19 टन लिनन धोने की कुल औसत क्षमता है, जिसमें इन मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री पर 19,000 पैकेट शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक संतरागाछी में लॉन्ड्री मशीन की क्षमता है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए एसी 1 में ऊनी कंबल, पॉलीयूरेथेन फोम तकिया, पॉलीवस्त्र बेडशीट, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में टेरी-टॉवल क्वालिटी वाला तौलिया दिया जाता है। वहीं एसी कोच का तापमान 24 डिग्री के आसपास रखा जाता है।
दपूरे में मैकेनाइज्ड क्लीनिंग लॉन्ड्री में होती है लिनन की धुलाई
Visited 11 times, 1 visit(s) today