हावड़ा : आरपीएफ के एक जवान ने शनिवार को एक यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। दरअसल, वह यात्री चलती ट्रेन से चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आने वाला था। तभी त्वरित जवान ने उसे तुरंत बचा लिया। इसके अलावा आरपीएफ ने एक यात्री की कीमती सामान को भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उक्त यात्री प्लेटफॉर्म पर ही अपने रुपया, जैकेट, बैग्स और फोन छोड़कर चला गया था। वहीं एक छोटे बच्चे को प्लेटफॉर्म पर अनजान तरीके से घूमता देख आरपीएफ ने उसे चाइल्ड प्रोटेक्शन को सौंप दिया।
Visited 9 times, 1 visit(s) today