अलीपुर जू में बने ग्‍लास केज का हुआ उद्घाटन, पक्ष‌ियों को करीब से देख सकेंगे दर्शक | Sanmarg

अलीपुर जू में बने ग्‍लास केज का हुआ उद्घाटन, पक्ष‌ियों को करीब से देख सकेंगे दर्शक

alipore-zoo

कोलकाता : अलीपुर जू के 150 वर्ष पूरे होने क‌ी खुशी में यहां एक ग्‍लास केज का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन पश्‍चिम बंगाल की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने सोमावार को किया। इस मौके पर अलीपुर जू के डायरेक्‍टर शुभंकर सेनगुप्‍ता व अन्‍य कई अधिकार‌ी मौजूद थे। इस ग्‍लास केज को त‌ीन तरफ से ग्‍लास से कवर किया गया है और इसके दोनों ओर आगंतुकों के लिए प्रवेश व निकास द्वार बनाए गए हैं। यहां पर दर्शक ग्लास केज के अंदर रहकर चारों ओर घूमते व उड़ते हुए पक्ष‌ियों को देख सकेंगे। इस ‌प‌िंजरे में विभिन्‍न प्रजातियों के पक्ष‌ियों को रखा गया है। साथ ही सभी पक्ष‌ियों के रहने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया गया है। बता दें कि इस ग्लास केज में प्रवेश के लिए आगंतुकों को कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होग‌ा। यह ग्‍लास केज लगभग 55 से 60 मीटर लंबा है। इस ग्‍लास केज में प्रवेश कर दर्शक बहुत करीब से पक्ष‌ियों को देख व सेल्फी ले सकेंगे। इस वॉक-इन एनक्लोजर के उद्घाटन के साथ ही इसे आगंतुकों के लिए खोल दिया गया। अलीपुर जू आए दर्शक इस ग्‍लास केज में जाकर यहां मौजूद पक्ष‌ियाें काे देखकर काफ‌ी ज्‍यादा खुश दिखाई दे रहे थे। इस मौके पर बीरबाहा हांसदा ने कहा कि पहले वन्यजीवों को पिंजरे में रखा जाता था और मनुष्य बिना पाबंदी घूमते थे, मगर अब यह उलटा हो गया है। उन्‍होंने कहा कि कई तरह के विकास मूकल कार्य किये गये हैं व आगंतुकों का ध्‍यान आकर्षित करने वाली चीजों पर काम किया जा रहा है। यह सब आने वाले दिनों में लोगेें को पता चलेगा।

Visited 7 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर