18 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची ये टीम | Sanmarg

18 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची ये टीम

कराची : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को इस्लामाबाद पहुंची। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम ने हालांकि इस बीच दो बार सफेद गेंद की सीरीजों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है। मेहमान टीम 17 जनवरी से मुल्तान में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से इसी स्थल पर खेला जायेगा। यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के वर्तमान चक्र में दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होगी। दोनों टीमें अंक तालिका के निचले हिस्सा में है।

Visited 18 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर