नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची। वहां से टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। टीम इंडिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वीडियो सामने आया गया है।
विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया आज भारत के प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मिला प्रधानमंत्री ने सभी की चमकर हौसला अफजाई की @PMOIndia @narendramodi #TeamIndia pic.twitter.com/55Z0is1vSe
— Himanshu Tiwari-हिमांशु तिवारी🇮🇳 (@HimanshuRW) July 4, 2024
पीएम मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात
इस डेढ़ मिनट के वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के सदस्यों से बात करते हुए दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंडिया के सभी सदस्य लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे। इस दौरान टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके हाथों में थमा दी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए नजर आए। इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब खिलाड़ी पीएम मोदी को किसी बात को सुनकर ठहाके लगने लगे।
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024