बेंगलुरु: वनडे विश्वकप में शुक्रवार(20 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम में शादाब खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चिन्नास्वामी के मैदान में मौसम साफ है।
अंक तालिका में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया पर भारी
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से बेहतर दिख रही हो लेकिन कागजों पर ऑस्ट्रेलिया उससे कहीं मजबूत टीम है। वन फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ अलग दोनों टीमों के रिकॉर्ड देखें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा भारी है। यह पहला मौका है, जब इस वर्ल्ड कप का कोई मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां वर्ल्ड कप के कुल 5 मैच आयोजित होने हैं। भारत यहां 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना मुकाबला खेलने उतरेगा। आपको बताते हैं दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
विश्वकप में अबतक दोनों टीमों का प्रदर्शन
दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में तीन-तीन मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान 3 में 2 में जीत दर्ज कर चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। कंगारू टीम को अब तक भारत और साउथ अफ्रीका ने हराया है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ वह जीत दर्ज करने में कामयाब रही। उधर पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था लेकिन उसे पिछले मैच में भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।