महमुदुल्लाह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास | Sanmarg

महमुदुल्लाह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास

मुंबई: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह ने भारत में चल रही सीरीज के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 38 वर्षीय महमुदुल्लाह अगर दिल्ली और हैदराबाद में होने वाले आखिरी दो मैचों में खेलते हैं, तो वे 141 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे। महमुदुल्लाह ने 23.48 की औसत से 2,395 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। आपको बता दें कि उन्होंने दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 40 विकेट भी लिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “हां, मैं इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले रहा हूं। यह पहले से तय था।” उन्होंने आगे कहा कि अब वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। महमुदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2,914 रन बनाए थे।

Visited 98 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर