KKR vs RCB: मैच से पहले ये क्या! रिंकू ने तोड़ा विराट कोहली का बल्ला, देखें वीडियो | Sanmarg

KKR vs RCB: मैच से पहले ये क्या! रिंकू ने तोड़ा विराट कोहली का बल्ला, देखें वीडियो

कोलकाता: आज KKR और RCB के बीच मैच का आयोजन होगा। शहर के ईडन गार्डेन्स में मैच खेला जाएगा। मैच से पहले विराट कोहली और रिंकू सिंह का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोहली का बैट रिंकू ने तोड़ा

बता दें कि विराट कोहली का बल्ला रिंकू सिंह को दिया था। इसके बाद रिंकू सिंह ने उस बल्ले को तोड़ दिया। जिसके बाद केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले उन्होंने विराट को इस बारे में बताया और विराट इस बात से नाराज हो गए। रिंकू ने विराट कोहली से नए बल्ले की मांग की और विराट ने उसके बाद गजब का रिएक्शन दिया।

विराट से मांगी नई बैट

रिंकू सिंह को विराट कोहली ने जो बल्ला दिया था उसके बाद उन्होंने जब उसे तोड़ दिया और फिर विराट से नई बैट की मांग की तो उन्होंने रिंकू से कहा कि मेरा बैट स्पिनर पर तोड़ दिया तुमने। फिर विराट कोहली ने पूछा कि बल्ले को कहां से तोड़ है, तो रिंकू ने उस पर कहा कि नीचे की तरफ से टूट गया है। विराट ने तुरंत जवाब दिया है वह इसमें क्या कर सकते हैं। दरअसल रिंकू सिंह विराट कोहली से नए बल्ले का आस कर रहे थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें मना कर दिया। विराट ने कहा कि दो मैच में वह उन्हें दो बल्ले नहीं दे सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पल बेहद मजेदार है। इसका वीडियो केकेआर की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है।

 

ये भी देखे…

Visited 25 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर