कोलकाता: आज KKR और RCB के बीच मैच का आयोजन होगा। शहर के ईडन गार्डेन्स में मैच खेला जाएगा। मैच से पहले विराट कोहली और रिंकू सिंह का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोहली का बैट रिंकू ने तोड़ा
बता दें कि विराट कोहली का बल्ला रिंकू सिंह को दिया था। इसके बाद रिंकू सिंह ने उस बल्ले को तोड़ दिया। जिसके बाद केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले उन्होंने विराट को इस बारे में बताया और विराट इस बात से नाराज हो गए। रिंकू ने विराट कोहली से नए बल्ले की मांग की और विराट ने उसके बाद गजब का रिएक्शन दिया।
View this post on Instagram
विराट से मांगी नई बैट
रिंकू सिंह को विराट कोहली ने जो बल्ला दिया था उसके बाद उन्होंने जब उसे तोड़ दिया और फिर विराट से नई बैट की मांग की तो उन्होंने रिंकू से कहा कि मेरा बैट स्पिनर पर तोड़ दिया तुमने। फिर विराट कोहली ने पूछा कि बल्ले को कहां से तोड़ है, तो रिंकू ने उस पर कहा कि नीचे की तरफ से टूट गया है। विराट ने तुरंत जवाब दिया है वह इसमें क्या कर सकते हैं। दरअसल रिंकू सिंह विराट कोहली से नए बल्ले का आस कर रहे थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें मना कर दिया। विराट ने कहा कि दो मैच में वह उन्हें दो बल्ले नहीं दे सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पल बेहद मजेदार है। इसका वीडियो केकेआर की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है।
ये भी देखे…