IPL 2024: RCB ने जीता टॉस, KKR की पहले बैटिंग, यहां देखें प्लेइंग-11 | Sanmarg

IPL 2024: RCB ने जीता टॉस, KKR की पहले बैटिंग, यहां देखें प्लेइंग-11

कोलकाता: आईपीएल 2024 का 36वां मैच आज ईडन गार्डन पर खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। फिलहाल कोलकाता की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं आरसीबी की टीम 10वें नंबर पर मौजूद है। इस सीरीज दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं। पिछली बार केकेआर की टीम ने आरसीबी को हरा दिया था, ऐसे में उन्हें कमबैक की उम्मीद है।

आज के मैच में मौसम का हाल

कोलकाता में 21 अप्रैल को आसमान में बादल छाये रहेंगे। हालांकि, बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, क्योंकि बादलों का आवरण दोपहर 3 बजे 12 प्रतिशत से बढ़कर शाम 7 बजे 32 प्रतिशत हो जाएगा। तापमान उच्च 30 के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर 3 बजे नमी 23 प्रतिशत से बढ़कर शाम 7 बजे 57 प्रतिशत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: मैच से पहले ये क्या! रिंकू ने तोड़ा विराट कोहली का बल्ला, देखें वीडियो

पिच रिपोर्ट

 कोलकाता का ईडन गार्डन्स बल्लेबाजों के अनुकूल मैदान के रूप में जाना जाता है। इस सीजन में, ईडन गार्डन्स ने सिर्फ दो मैचों की मेजबानी की है, जो एक उच्च स्कोरिंग मामला साबित हुआ। रविवार को आगामी केकेआर बनाम आरसीबी आईपीएल 2024 मैच संख्या 36 में इसी तरह की स्थिति देखने की उम्मीद है।

 

ये भी देखे…

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर