IPL 2024: आज ईडन में दिल्ली को हराने उतरेगी KKR, कैसी रहेगी पिच ? | Sanmarg

IPL 2024: आज ईडन में दिल्ली को हराने उतरेगी KKR, कैसी रहेगी पिच ?

कोलकाता:  IPL में आज फिर KKR की टीम मैदान पर नजर आएगी। ये मैच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स खेलेगी। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन पहले भी एक मैच खेला जा चुका है। जहां कोलकाता की टीम ने दिल्ली कैपिचल्स को 106 रनों से मैच हराया था। वहीं उस मुकाबले में KKR की टीम ने 272 रन भी बनाए थे। उस वक्त मैच दिल्ली के होम ग्राउंड पर खेला गया था। इस बार मैच KKR के होम ग्राउंड पर है। जहां दिल्ली की टीम पिछली बार मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको उस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में जरूर पता होना चाहिए ।

कैसी रहेगी ईडन की पिच ?

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में अब तक जो भी मैच हुए हैं, उसमें बड़े स्कोर देखने को ​मिले हैं। अगले मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। पिछला मैच में ईडन पर पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ 262 रन के टारगेट को चेज किया था। ईडन गार्डेंस में विकेट पर उछाल यानी बाउंस रहता है, ऐसे में जहां बॉल बैट पर अच्छी तरह से आती है, वहीं गेंदबाजों के पास भी विकेट चटकाने का मौका रहता है। लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर्स अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो सकते हैं। ग्राउंड बड़ा है, इसलिए खिलाड़ी बाउंड्री पर भी खिलाड़ी कैच आउट हो सकता है। इसका बल्लेबाजों को ध्यान रखना होगा।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Accident : हाईवे पर यात्रियों से भरी पिकअप वैन कार से टकराई, 9 लोगों की …

दोनों टीमों का आईपीएल स्क्वाड

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्टवाल, एनरिच नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, जेक फ्रेसर-मैकगुर्क।

ये भी देखे

Visited 33 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर