IPL 2024: थोड़ी देर बाद लखनऊ से भिड़ेगी KKR, कैसी होगी पिच ? | Sanmarg

IPL 2024: थोड़ी देर बाद लखनऊ से भिड़ेगी KKR, कैसी होगी पिच ?

नई दिल्ली: IPL 2024 का आज 54वां मैच KKR और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। कोलकाता की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था तो वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी पिछले मैच में मुंबई को ही हराया था। आपको बताते हैं कि दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी।

KKR और LSG में कौन किसपर भारी ?

IPL में अब तक 4 बार KKR और LSG की टीम आमने सामने भिड़ी है। इस दौरान LSG का पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स ने एक मुकाबला जीता है। लखनऊ का पलड़ा यहां भारी रहा है। हालांकि, इस बार होम ग्राउंड पर खेलना लखनऊ के लिए फिर पॉजिटिव साबित हो सकता है।

कैसी होगी लखनऊ की पिच ?

इस सीजन लखनऊ के मैदान पर 180 से 200 रन बने है। यहां बल्लेबाज अधिक हावी जरूर दिखाई दिए हैं। इकाना स्टेडियम की पिच पर इस मुकाबले में 170 से 180 रनों के बीच का स्कोर देखने को मिल सकता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए 200 के करीब का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी। इकाना स्टेडियम में अब तक स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला है। इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल 2024 में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले 2 मुकाबलों में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को जहां जीत हासिल हुई है तो वहीं पिछले 4 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही है।

Visited 99 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर