IND W vs AUS W: 16 साल से भारत वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया है, आज है मौका | Sanmarg

IND W vs AUS W: 16 साल से भारत वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया है, आज है मौका

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। शुरुआती दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी। बता दें कि घर में खेलते हुए भारत ऑस्ट्रेलिया को 2007 के बाद से आज तक वनडे मैच में हरा नहीं पाया है। भारत के पास 16 साल का इतिहास बदलने का भी मौका है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारत के लिए इस मैच से मंन्नत कश्यप डेब्यू कर रही हैं। वह स्नेह राणा की जगह पर प्लेइंग-11 का हिस्सा बनी हैं।

भारत की प्लेइंग-11

यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहिला मैकग्रा, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट।

 

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर