Ashwin Retirement : आखिर अश्विन ने अचानक संन्यास क्यों ले लिया ? | Sanmarg

Ashwin Retirement : आखिर अश्विन ने अचानक संन्यास क्यों ले लिया ?

ब्रिसबेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खत्म हुआ। बारिश के चलते मैच में पूरे ओवर नहीं डाले जा सके। दूसरी पारी में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी ही थी कि एक बार फिर से बारिश आई और मैच रोक देना पड़ा। कुछ देर बाद मैच ड्राॅ होने की खबर सामने आ गयी। लोगों की नजरें मैच पर थी। लेकिन इसी बीच आर अश्विन के संन्यास लेने की खबर आग की तरह फैल गयी। आखिर अश्विन ने बीच सीरीज में अचानक संन्यास का फैसला क्यों लिया यह सवाल भी तैरने लगा। अश्विन के इस प्रकार अचानक संन्यास लेने के फैसले की भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने आलोचना भी की। खैर अब जानते है अश्विन ने बीच सीरीज अचानक संन्यास का फैसला क्यों लिया ?

मैच ड्राॅ होगा या आगे खेला जायेगा लोगों की नजरें इसपर थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत के बाद खबरें आग की तरह फैल गई कि अश्विन संन्यास लेने वाले हैं। और मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अश्विन साथ आए तो उन्होंने अपना फैसला सबको सुनाया। अश्विन द्वारा ऐसे अचानक से संन्यास करने का फैसला, सभी के लिए हैरान भरा रहा, क्योंकि इस खिलाड़ी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद अश्विन ने इसको लेकर पहले ही मन बनाया था।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, रविचंद्रन अश्विन के भले ही अचानक से संन्यास का ऐलान किया हो, लेकिन यह एक ऐसा कदम था जिसकी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी, तब इसकी चर्चा हुई थी। लेकिन सीरीज सामने होने के कारण इस पर फैसला नहीं लिया गया। रिपोर्ट की मानें तो, अश्विन ने विशेष रूप से अपने घुटने के कारण अपना मन बनाया, क्योंकि उन्हें बीते कुछ समय से घुटने में परेशानी हो रही है।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले ही परिवार को बता दिया था

रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले ही अपने परिवार को सूचित कर दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, तब कोई निर्णय नहीं लिया गया था, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें इस पर विचार करने के लिए कहा था और समझा जाता है कि अश्विन ने सूचित किया था कि ऑस्ट्रेलिया में हालात कैसे होंगे उसके बाद वह कोई निर्णय लेंगे। और मंगलवार रात को उन्होंने अपने परिवार को बताया कि 18 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी दिन होगा।

रोहित शर्मा ने कहा भी

जैसा कि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि पर्थ पहुंचने के बाद उनकी अश्विन से खेल छोड़ने को लेकर लंबी बातचीत हुई थी। वह ब्रिस्बेन टेस्ट खेलने के लिए भी दावेदार थे, लेकिन रवींद्र जड़ेजा को तरजीह दी गई। समझा जाता है कि गाबा में, अश्विन ने प्रत्येक खिलाड़ी को सीरीज के बीच में छोड़ने के अपने फैसले के बारे में अलग से सूचित किया, जिससे सभी को झटका लगा। हालांकि अश्विन के पास मेलबर्न और सिडनी में खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने सीरीज को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया।

 

Visited 27 times, 27 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर