राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से | Sanmarg

राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से

जयपुर : राजस्थान की 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। देवनानी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। देवनानी ने बताया कि सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी।राज्यपाल बागड़े का यह पहला अभिभाषण होगा।

इसी दिन विधानसभा की सदन सलाहकार समिति (बीएससी) की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सत्र के आगे के कार्यक्रम तय किये जाएंगे। इसके बाद 3 फरवरी से 6 फरवरी तक सदन में अभिभाषण पर बहस होगी। वहीं 6 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में इस बहस का जवाब देंगे। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का बजट पेश किया जा सकता है। राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा द्वारा बुधवार को जारी की गयी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा सत्र की तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।

Visited 10 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर