‘राजस्थान मरु उड़ान’ 9 जनवरी से होगी शुरू | Sanmarg

‘राजस्थान मरु उड़ान’ 9 जनवरी से होगी शुरू

जयपुर : राजस्थान सरकार महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों पर केंद्रित अनूठी महिला सशक्तीकरण पहल ‘मरु उड़ान’ 9 जनवरी से पूरे राज्य में शुरू करेगी। बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गत वर्ष नवंबर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल ‘मरु उड़ान’ शुरू की थी। इसके असर एवं उपयोगिता को देखते हुए इसे ‘राजस्थान मरु उड़ान’ के नाम से पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है।

महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त नीतू राजेश्वर ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, कार्यक्रम की उपयोगिता और प्रभाव को ध्यान में रखते हुए इसे 9 जनवरी से राजस्थान के सभी जिलों में ‘राजस्थान मरु उड़ान’ नाम से शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्योग, पुलिस, परिवहन, कृषि एवं बागवानी, शिक्षा सहित विभिन्न विभाग हिस्सा लेंगे। योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार, संबंधित कार्यक्रमों और गतिविधियों का व्यय ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के बजट से किया जा सकेगा।

इसके अलावा आवश्यकतानुसार कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत सहयोगी का निर्धारण करके वित्तीय सहायता ली जा सकेगी। जिला कलेक्टर डाबी ने बताया, इसमें 3 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और 1538 महिलाओं ने 5 हजार स्वास्थ्य जांच कराई। कार्यक्रम 12 नवंबर को शुरू हुआ और अंतिम ब्लॉक-स्तरीय संवाद सत्र 28 नवंबर को हुआ। जिला-स्तरीय कार्यक्रम 29 नवंबर को बाड़मेर के टाउन हॉल में संपन्न हुआ।

Visited 13 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर