राजस्थान : 9 दिन से 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना | Sanmarg

राजस्थान : 9 दिन से 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना

जयपुर : राजस्थान के कोटपूतली जिले के संरूड थाना क्षेत्र में गत सोमवार को 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 3 वर्षीय चेतना को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान मंगलवार को 9वें दिन भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, बचाव दल समानांतर सुरंग खोदने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र के कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी के खेत में उनकी 3 साल की बच्ची चेतना 23 दिसंबर को बोरवेल में गिर गयी थी। घटना के दिन से आज तक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी है।

स्थानीय पुलिस, प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने का लगातार प्रयास कर रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की बचाव टीम को सोमवार को उम्मीद थी कि वे ऑपरेशन पूरा कर बच्ची तक पहुंच जाएंगे, लेकिन चट्टानी सतह ने ड्रिलिंग में टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

एनडीआरएफ टीम के प्रभारी योगेश मीणा ने बताया, 8 फुट मिट्टी खोदना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर पत्थर है तो हम विस्फोट नहीं कर सकते। कठोर चट्टान के कारण हमें ड्रिलिंग में दिक्कत आ रही है। जब से काम शुरू हुआ है, तब से एक मिनट के लिए भी काम बंद नहीं हुआ है। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बच्ची के परिवार से फिर मुलाकात कर बचाव अभियान में आ रही दिक्कतों के बारे में उन्हें बताया था। उन्होंने बताया कि बच्ची को बाहर निकालने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है।विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है, लेकिन यह ऑपरेशन काफी जटिल है, इसलिए इसमें समय लग रहा है।

बता दें, यह शायद राज्य का सबसे लंबा बचाव अभियान है, जो 190 घंटे से अधिक समय से चल रहा है। इससे पहले परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

Visited 22 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर