अलवर नगर निगम के राजस्व अधिकारी 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Sanmarg

अलवर नगर निगम के राजस्व अधिकारी 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में नगर निगम अलवर के राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा व उसके कथित दलाल मुकेश को परिवादी से 3 लाख रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म को नगर निगम अलवर क्षेत्र में यू.डी.टैक्स एकत्रित करने का टेंडर मिला है। उस टेंडर की सर्वे रिपोर्ट/डाटा कलेक्शन को वेरीफाई करने एवं टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की एवज में आरोपी राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा (राजस्व) द्वारा 5 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ, रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और मंगलवार देर रात आरोपी मीणा एवं उसके दलाल मुकेश को परिवादी से 3 लाख रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ व मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Visited 10 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर