सीएम भजनलाल शर्मा और खरगे की ओर से अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई चादर | Sanmarg

सीएम भजनलाल शर्मा और खरगे की ओर से अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई चादर

जयपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष हमीद मेवाती ने अजमेर दरगाह पर जारी उर्स के दौरान सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी चादर चढ़ाई। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से भेजी गयी चादर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने चढ़ायी।

भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी चादर मेवाती ने चढ़ायी। इस मौके पर मेवाती ने भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़कर सुनाया और सूबे में अमन चैन की कामना की। इस अवसर पर मेवाती के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। खरगे द्वारा भेजी गयी चादर चढ़ाये जाने के दौरान कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक कांग्रेस रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, अन्य नेता भी उपस्थित रहे।

Visited 8 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर