नाबालिग का अपहरण-सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 लोगों पर मुकदमा | Sanmarg

नाबालिग का अपहरण-सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 लोगों पर मुकदमा

जयपुर : राजस्थान के डीग जिले में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 29 दिसंबर को उसकी बेटी शौच के लिए घर से बाहर निकली थी और उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने बंदूक दिखाकर उसका अपहरण कर लिया।
कामां थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शर्मा ने बताया, आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं और उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के एक दल ने गुरुवार को पीड़िता की मेडिकल जांच की और उसका बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट की, उसका वीडियो बनाया और घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Visited 15 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर