Kolkata Suicide Case : ‘मैं कविता लिखना चाहती हूं, मुझसे नहीं होगी इंजीनियरिंग’ | Sanmarg

Kolkata Suicide Case : ‘मैं कविता लिखना चाहती हूं, मुझसे नहीं होगी इंजीनियरिंग’

कोलकाता : अलीपुर थानांतर्गत जजेस रोड स्थित इंजीनियरिंग हॉस्टल से एक छात्रा का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतका का नाम नंदिता लाहा (18) है। वह पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर की रहनेवाली थी। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करनी है। वह कविता लिखना चाहती है। लेकिन मां-पिता के दबाव के कारण वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के अनुसार वह इसी कारणवश मानसिक अवसाद से ग्रस्त है और आत्महत्या कर रही है। छात्रा ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे छात्रा का कमरा बंद पाकर हॉस्टल के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। इससे पहले गुरुवार की रात को उसके परिजनों ने फोन किया तो उससे बात नहीं हो पायी थी। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा को फंदे से लटकता पाया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मृत छात्रा जोधपुर पार्क के निकट स्थित वूमेंस पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

 

Visited 124 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर